अगर आप थ्रिल, एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म देखने के मूड में हैं, तो सूर्या की ‘रेट्रो’ आपके लिए परफेक्ट है। यह फिल्म 30 मई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और महज पांच दिन के भीतर टॉप ट्रेंडिंग की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई। 2 घंटे 48 मिनट की इस फिल्म में जबरदस्त मारधाड़, दिल छू लेने वाला रोमांस और एक ऐसा ट्विस्टेड प्लॉट है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है। फिल्म को पहले ही बॉक्स ऑफिस पर काफी तारीफें मिल चुकी हैं और अब ओटीटी पर भी यह यूजर्स की फेवरेट बन गई है।
ऐसे में अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह फिल्म वाकई बेहद शानदार हो सकती है अगर आप इस फिल्म को देखेंगे तो आपको कहानी में एक दम नया फील होगा आपने अब तक ऐसी स्टोरी नहीं देखी होगी इस फिल्म की स्टोरी ट्विस्ट से भरी हुई है।

नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग साउथ फिल्म ‘रेट्रो’ की कहानी
दरअसल ‘रेट्रो’ की कहानी सूर्या के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन से अनाथ होता है और गैंगस्टर तिलक उसे गोद ले लेता है। सूर्या अपराध की दुनिया से बाहर निकलना चाहता है, लेकिन उसका अतीत बार-बार उसका रास्ता रोकता है। उसकी गर्लफ्रेंड रुक्मिणी से शादी का सपना भी इसी अतीत की वजह से खतरे में पड़ जाता है। फिल्म में सूर्या और पूजा हेगड़े की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। कार्तिक सुब्बाराज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की स्क्रीनप्ले, सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक हर फ्रेम में प्रभावित करता है।
जानिए रेटिंग और कमाई
वहीं ‘रेट्रो’ की IMDb रेटिंग अभी तक 8.3/10 तक पहुंच चुकी है, जो बताता है कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 60-65 करोड़ रुपए के बीच था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर इसने वर्ल्डवाइड 96.97 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद जब इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया तो पांच दिन के भीतर यह नंबर 2 पर ट्रेंड करने लगी। नेटफ्लिक्स की इंडिया टॉप लिस्ट में इस समय सिर्फ एक ही फिल्म ‘रेट्रो’ से ऊपर है। फिल्म के कंटेंट, एक्टिंग और एक्शन सीन्स की वजह से यह हर तरह के दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल रही है।