कैसा है सनी देओल की ‘जाट’ का रिव्यू? क्या वाकई देखने लायक है फिल्म? जानिए कितनी मिल रही फिल्म को रेटिंग

लगभग 2 साल बाद बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। 10 अप्रैल को जाट फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। अब सभी के मन में सवाल है कि फिल्म लोगों को कितनी पसंद आई, फिल्म का रिव्यू कैसा है, क्या फिल्म देखने लायक है या नहीं? चलिए आपके इन सवालों का जवाब इस खबर में ढूंढते हैं।

सनी देओल की फिल्म जाट लोगों के दिल को छू रही है। 2 साल बाद वापसी कर रहे सनी देओल उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। गदर के बाद सनी देओल का कहना था कि उनकी एक्टिंग की दुकान बंद हो गई थी, फिल्में चलना बंद हो गई थीं, लेकिन गदर 2 के बाद उनकी दुकान फिर से खुल गई है। मगर जाट ने उनकी दुकान में ग्राहक भी ला दिए हैं। जाट फिल्म को साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री ने मिलकर बनाया है। ऐसे में दोनों इंडस्ट्री का कंबीनेशन इस फिल्म में देखने को मिल रहा है। साउथ, जो अपने भरपूर एक्शन के लिए जाना जाता है, फिल्म में एक्शन से लोगों का ध्यान खींच रहा है। वहीं बॉलीवुड, जो कहानी पर काम करता है, तो फिल्म में कहानी पर भी भरपूर ध्यान दिया गया है।

सनी देओल की जाट फिल्म एक शानदार फिल्म है।

कहानी के नजरिए से देखा जाए तो यह सिकंदर से काफी आगे दिखाई दे रही है। लोगों को सनी देओल की यह फिल्म पसंद आ रही है। इस फिल्म को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की निर्माण कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स ने बनाया है, जिसने पुष्पा फिल्म भी बनाई थी। ऐसे में पुष्पा की तरह ही जाट का जादू भी अब लोगों पर चल सकता है।

क्या फिल्म देखने लायक है?

फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी दो बड़े एक्टर हैं एक तरफ सनी देओल और दूसरी तरफ रणदीप हुड्डा। सनी देओल ने अपनी एक्टिंग से सभी का मन मोह लिया है, तो रणदीप हुड्डा ने अपने अलग अंदाज़ से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है। यह एकदम नई और फ्रेश कहानी है जो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच सकती है। दरअसल, फिल्म की कहानी आंध्र प्रदेश के एक गांव से शुरू होती है, जहां एक खतरनाक गुंडे का राज होता है। गुंडे के रूप में रणदीप ने शानदार काम किया है। इस गुंडे से गांव वाले ही नहीं, पुलिस भी परेशान होती है।

फिल्म की कहानी क्या है?

एक दिन राष्ट्रपति को एक छोटी बच्ची का पत्र मिलता है, जिसमें इस गांव को बचाने की गुहार लगाई जाती है। राष्ट्रपति तत्काल ही यह मामला सीबीआई ऑफिसर को सौंप देते हैं और जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहते हैं। वहीं दूसरी ओर गांव में सनी देओल का आगमन होता है, जो पूरे गांव वालों के दिल में जगह बना लेते हैं। दरअसल, एक साड़ी को लेकर सनी देओल और राणातुंगा के बीच विवाद हो जाता है। सनी देओल फिल्म में बलदेव का किरदार निभा रहे हैं, जिससे गांव दीवाना हो जाता है। गांव वालों को उम्मीद होती है कि बलदेव ही राणातुंगा के वर्चस्व को खत्म करेगा।

अब अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी सिनेमा घर, जैसे लखनऊ में निजी सिनेमा में जा सकते हैं। वहां जाकर पता चलेगा कि क्या बलदेव, राणातुंगा को खत्म कर पाता है या नहीं।

किस चैनल ने कितनी रेटिंग दी?

फिल्म की कहानी जबरदस्त है, एक्टिंग भी शानदार है। फिल्म को न्यूज़ 18 की ओर से 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग मिली है, जबकि नवभारत टाइम्स ने 2.5 रेटिंग दी है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News