भारत के दो सबसे बड़े वैज्ञानिकों होमी जे. भाभा और विक्रम साराभाई की ज़िंदगी पर आधारित वेब सीरीज जब 2022 में रिलीज़ हुई थी, तब किसी को अंदाजा नहीं था कि यह भारतीय ओटीटी कंटेंट का चेहरा बदल देगी। SonyLIV पर मौजूद इस सीरीज में विज्ञान, देशभक्ति और दोस्ती का ऐसा कॉम्बिनेशन देखने को मिला, जिसने हर उम्र के दर्शकों को बांधकर रखा। अब तक इसके दो सीज़न रिलीज़ हो चुके हैं, और हर एपिसोड में 1950-60 के भारत का माहौल बखूबी दिखाया गया है।
अगर आप साइंस फिक्शन मूवी के शौकीन है तो आपके लिए यह परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। इस सीरीज में कहानी आपको बांधकर रखती है और भारत के विज्ञान के इतिहास को उजागर करती है।

Rocket Boys क्यों है इतनी खास?
बता दें कि ‘Rocket Boys’ सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि भारत के स्पेस प्रोग्राम की नींव रखने वाले दो आइकॉनिक शख्सियतों की कहानी है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह विक्रम साराभाई और होमी भाभा ने मिलकर भारत के वैज्ञानिक भविष्य की नींव रखी। शो में दिखाया गया संघर्ष, राजनीति से टकराव, और व्यक्तिगत बलिदान इसे एक भावनात्मक और प्रेरणादायक सफर बना देता है। जिम सर्भ ने जहां होमी भाभा के किरदार में जान डाल दी, वहीं इश्वाक सिंह ने विक्रम साराभाई के रूप में अपनी शांत और इंटेंस एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा। साथ ही रेजिना कैसेंड्रा, सबा आज़ाद, दिव्येंदु भट्टाचार्य और रजित कपूर जैसे कलाकारों ने इस सीरीज को एक्टिंग के स्तर पर बेहद मजबूत बना दिया।
Rocket Boys को मिले कौन-कौन से अवॉर्ड्स?
दरअसल ‘Rocket Boys’ ने ITA (इंडियन टेलीविजन अकादमी) अवार्ड्स में बेस्ट वेब सीरीज का खिताब जीता। जिम सर्भ को बेस्ट एक्टर, अभय पन्नू को बेस्ट डायरेक्टर, कौसर मुनीर को बेस्ट डायलॉग, और शो को बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट वीएफएक्स जैसे तकनीकी अवॉर्ड्स भी मिले। कुल मिलाकर इस सीरीज ने छोटे-बड़े मिलाकर 43 अवॉर्ड्स जीते हैं।
इसके अलावा इस शो को कई फिल्म फेस्टिवल्स और इंटरनेशनल अवॉर्ड फंक्शनों में भी नॉमिनेशन मिले। IMDB की 8.8 रेटिंग बताती है कि यह सीरीज सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया भर में सराही गई है। दर्शकों ने इसकी कहानी, स्क्रिप्ट, सिनेमेटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर को जमकर सराहा।