आर आर आर बनी भारत की दूसरी सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म, तो पहली कौन सी है?

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट-स्टारर आरआरआर भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है। घरेलू बाजार में एक हफ्ते का कलेक्शन 560 करोड़ रुपये है, वहीँ अंतर्राष्ट्रीय में अब तक 710 करोड़ रूपये कमा चुकी है। इस तरह यह फिल्म अभी भी बाहुबली 2: द कन्क्लूजन के बाद दूसरे स्थान पर है। बाहुबली अभी भी 1,000 करोड़ रुपये से अधिक कमा कर पहले नंबर पर काबिज है।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: जबलपुर में भगवा झंडे उतारने पर विरोध, फुहारा में बीच सड़क पर हिंदू संगठनों ने दिया धरना

आरआरआर के रजनीकांत की 2.0 की बॉक्स ऑफिस संख्या को पार कर लिया है। जिसने लगभग 519 करोड़ रुपये का कारोबार किया था वहीँ आमिर खान-स्टारर दंगल, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 495 करोड़ रुपये का संग्रह किया था उसे भी पछाड़ चुकी है। 7,000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई, आरआरआर ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में सभी संस्करणों (हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम) के लिए 560 करोड़ रुपये का संग्रह कर लिया है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya