Saif Kareena Love Story: 2005 में एक दूजे को दिल दे बैठे थे सैफ-करीना, तस्वीर ने खोला प्रेम कहानी का राज
सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। चलिए आज आपको इनकी बेहतरीन लव स्टोरी (Saif Kareena Love Story) के बारे में बताते हैं।
Saif Kareena Love Story Hindi: बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है, जहां अधिकतर ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन जोड़ियां बनती और बिगड़ती हुई देखी जाती है। कभी किसी के डेटिंग रूमर्स की चर्चा होती है तो कहीं कोई गुपचुप प्यार करने के बाद शादी के बंधन में बंध जाता है। हर फैन यह चाहता है कि उसे अपने फेवरेट सितारे की जिंदगी से जुड़ी हर बात पता हो और लव स्टोरी में तो दर्शकों का खास इंटरेस्ट होता है।
आज हम आपके लिए इंडस्ट्री के चर्चित कपल में से एक सैफ अली खान और करीना कपूर की एक शानदार स्टोरी लेकर आए हैं। जिससे आपको पता चलेगा कि आखिरकार इन दोनों के बीच प्यार की शुरुआत कैसे हुई थी। कपल वैसे तो चर्चा में बना ही रहता है लेकिन कई बार यह सामने आया है कि दोनों की पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी।
अब तक यही कहा जाता है कि टशन के सेट पर इन दोनों ने एक दूसरे को देखा था और फिर इनके बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। लेकिन अब इन दोनों की पहली मुलाकात और प्यार की शुरुआत में थोड़ा कंफ्यूजन हो गया है क्योंकि हाल ही में मशहूर सिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि कपल की मुलाकात और लव स्टोरी की शुरुआत उनके स्टूडियो से हुई थी।
संबंधित खबरें -
View this post on Instagram
ऐसे शुरू हुई Saif Kareena Love Story
डब्बू रत्नानी ने हाल ही में अपने फैंस के साथ आस्क मे एनीथिंग सेशन रखा था। जहां एक सोशल मीडिया यूजर ने उनसे सैफ और करीना की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए इसके पीछे की कहानी को जानना चाहा। इस तस्वीर को फोटोग्राफर ने साल 2005 में क्लिक किया था और यूजर के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि दोनों कलाकार पहली बार उनके स्टूडियो में मिले थे और यहीं से इनके बीच प्यार की शुरुआत हुई थी। जो तस्वीर सामने आई है वह ब्लैक एंड व्हाइट है और कपल इसमें पोज देता नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
सालों पहले मिल गए थे सैफ करीना के दिल
इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में जो जानकारी सामने आती है उसके मुताबिक सैफ अली खान करीना पर अपना दिल हार बैठे थे। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और साल 2012 के आखिर में यह जीवन साथी बन गए।
कपल ने एक दूसरे के साथ पांच फिल्मों में काम किया है और इन दोनों की ऑफ स्क्रीन और ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत भाती है। अब इन दोनों के दो प्यारे से बेटे हैं और फैंस उन पर भी बहुत प्यार लुटाते दिखाई देते हैं। बड़े बेटे तैमूर का तो फैंस के बीच में खास क्रेज देखा जाता है और उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाती है। वहीं जैद भी अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लेते हैं।