इन दिनों थिएटर में एक ऐसी पिक्चर रिलीज हुई है जो खूब सुर्खियां बटोर रही है। युवाओं में इस फिल्म को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। दरअसल, जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम सैयारा है जिसमें चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे नजर आ रहे हैं। साथ ही अनीत पड्डा भी दिखाई दे रही हैं। यह एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है। यह अहान पांडे की पहली फिल्म है और पहली ही फिल्म में उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रही है।
दरअसल सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 21 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि दूसरे दिन इसके कलेक्शन में और बढ़ोतरी हुई और यह 25 करोड़ रुपए पहुंच गया। यानी आप समझ सकते हैं कि दो दिन में ही फिल्म ने भारत में 46 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।
कब होगी ओटीटी पर रिलीज?
न सिर्फ दर्शकों में बल्कि सितारों में भी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। आलिया भट्ट से लेकर महेश बाबू तक इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। थिएटर में इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। हालांकि सबसे ज्यादा युवा इस फिल्म से प्रभावित हुए हैं। लेकिन अब जो लोग थिएटर नहीं पहुंच पा रहे हैं, उन्हें इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार है। बता दें कि अब तक इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। आमतौर पर जब कोई फिल्म थिएटर में रिलीज होती है, तो उसके दो से तीन महीने बाद ही फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाती है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको और इंतजार करना होगा। फिलहाल यह फिल्म थिएटर में लगी हुई है। ऐसे में जब तक यह फिल्म थिएटर में है, तब तक इसका ओटीटी पर रिलीज होना मुश्किल है। बता दें कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। दरअसल, यही इस फिल्म का स्ट्रीमिंग पार्टनर भी है। फिल्म के पोस्ट-क्रेडिट सीन में स्ट्रीमिंग पार्टनर की जगह नेटफ्लिक्स का नाम लिखा है। ऐसे में इसी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म रिलीज होगी। बता दें कि सैयारा अहान पांडे की पहली फिल्म है, इसके जरिए उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। हालांकि अनीत पड़ा पहले भी फिल्म सलाम वेंकी में काम कर चुकी हैं।





