Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक तरफ तो अपने रियलिटी शो बिग बॉस 18 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्हें लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी दी जा रही है। लंबे समय से धमकियों का यह सिलसिला जारी है। कुछ समय पहले एक्टर के घर के बाहर गोलीबारी की घटना को अंजाम भी दिया गया था।
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पिछले कुछ दिनों में सलमान खान को एक के बाद एक कई बार रंगदारी और जान से मारने की धमकी दी गई। अब एक बार फिर मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम में सलमान के नाम एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। इस मैसेज में यह कहा गया है कि सलमान और लॉरेंस बिश्नोई पर जिसने गाना लिखा है, उसे नहीं छोड़ा जाएगा।
गाने को लेकर सलमान को धमकी (Salman Khan)
कंट्रोल रूम में आए इस धमकी भरे मैसेज में लिखा है कि “एक महीने के अंदर गाना गाने वाले को मार दिया जाएगा। उसकी हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा कर दिखाएं।” यह मैसेज सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की जांच में जुट गई है।
राजस्थान से पकड़ाया एक व्यक्ति
गाने को लेकर दी गई इस धमकी से पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के एक व्यक्ति को पड़ा है, जिसे महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया दिया है। राजस्थान के जालौर के इस व्यक्ति ने एक्टर को धमकी दी थी। इसे कर्नाटक के हावेरी से गिरफ्तार किया गया है। इसने एक्टर से 5 करोड रुपए की फिरौती मांगी थी।
एक्टर के घर पर हो चुकी है फायरिंग
महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा को काफी ज्यादा बढ़ा दिया गया है। यह दोनों काफी करीबी माने जाते हैं। सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान लगातार धमकियों के घेरे में हैं। बता दें कि 1998 के काला हिरण मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान से नाराज है और उनकी जान लेना चाहता है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग कई बार यह बोल चुकी है कि अगर सलमान खान माफी मांग ले तो यह मामला खत्म हो जाएगा। इसी मामले को लेकर अप्रैल के महीने में एक्टर के घर के बाहर दो लोगों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम भी दिया था।