Salman Khan ने ठुकरा दी थी ये 5 फिल्में, हिट हुई तो बदला शाहरुख-आमिर का करियर

Diksha Bhanupriy
Published on -
Salman Khan Security

Salman Khan Rejected Movies: सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जो हमेशा ही सुर्खियों का हिस्सा रहते हैं। अपनी बेहतरीन फिल्म शानदार एक्टिंग और एक्शन के अलावा वो अपने नम्र व्यवहार के चलते भी पहचाने जाते हैं। फैंस,अपने सह कलाकारों तथा इंडस्ट्री में आने वाले नए एक्टर्स के साथ उन्हें हमेशा प्यार से पेश आते हुए देखा जाता है। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें वह कटरीना कैफ के साथ एक्टिंग करते हुए दिखाई देंगे।

अपने इतने सालों के फिल्मी करियर में सलमान ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है और दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं। अपनी बेहतरीन फिल्मों के अलावा कुछ फिल्में ऐसी भी रही जिन्हें सलमान खान ने रिजेक्ट कर दिया था, जिसे लेकर वह काफी सुर्खियों में भी रहे। सबसे खास बात यह है कि भाईजान की रिजेक्ट की गई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और इनकी वजह से शाहरुख और आमिर जैसे कलाकारों का करियर बन गया। चलिए आज आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं।

कल हो ना हो

इस फिल्म में शाहरुख खान को शानदार किरदार निभाते हुए देखा गया था। सैफ अली खान का जो किरदार है, उसके लिए सलमान को अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया था।

गजनी

गजनी बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की सबसे बेहतरीन और हिट फिल्मों में से एक है। इसमें उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया था जो बहुत बड़ा बिजनेसमैन रहता है,लेकिन अपने प्यार को खो देने के बाद वह भूलने की बीमारी का शिकार हो जाता है। एक्शन और सस्पेंस से भरी ये फिल्म सलमान खान को ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

डीडीएलजे के नाम से मशहूर ये फिल्म इतनी मशहूर हुई की इसे सालों तक थिएटर में लगा कर रखा गया। इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की तीखी नोंकझोंक वाली रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। शाहरुख से पहले सलमान खान को इसका ऑफर दिया गया था। हालांकि, उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया लेकिन कभी भी इसकी वजह सामने नहीं आई।

बाजीगर

अब्बास मस्तान की ये फिल्म काफी शानदार थी, जिसने शाहरुख खान को इंडस्ट्री का बाजीगर बनाया। सबसे पहले इसे सलमान खान को ऑफर किया गया था लेकिन नेगेटिव रोल होने के चलते उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। भाईजान के मना करते ही यह फिल्म शाहरुख की झोली में आ गिरी और जबरदस्त साबित हुई।

चक दे इंडिया

इस फिल्म में शाहरुख खान को इंडियन नेशनल हॉकी टीम के कोच की भूमिका निभाते हुए देखा गया था जिस पर गद्दारी का आरोप लगता है। अपनी मेहनत और टीम की लगन से वह यह साबित कर देता है कि इंडियन प्लेयर्स हॉकी में किसी को भी मात दे सकते हैं। यह एक सच्ची घटना पर बनाई गई फिल्म थी जो पहले सलमान खान को ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News