Salman Khan : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अक्सर ही मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं। पिछले कई महीनो से होने लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही है। जिस कारण उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई है। उनके आसपास हमेशा पुलिस फोर्स और सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने बुलेट प्रूफ कार खरीदी थी।
इसी बीच बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में बुलेट प्रूफ कांच लगाए जा रहे हैं। यह ना उनकी बिल्डिंग में सिक्योरिटी बढ़ाएगा, बल्कि घर के अंदर भी वह बिलकुल सेफ रहेंगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर सलमान खान के घर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। जिसे इंस्टेंट बॉलीवुड ने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है। कुछ लोग काम करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें यह देखा जा सकता है कि वह बंगले के कांच लग रहे हैं।
View this post on Instagram
जानें मामला
लॉरेंस बिश्नोई गैंग और सलमान खान के बीच की जंग काले हिरण मामले से जुड़ा हुआ है। जब 1998 में सलमान खान को जेल भी जाना पड़ा था। मामले में उन्हें जमानत मिल गई थी, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें माफ नहीं किया, बल्कि लगातार उन्हें धमकियां मिल रही है। केवल इतना ही नहीं, अप्रैल 2024 में 2 अनजान बाइक पर सवार लोगों ने उनके अपार्टमेंट के बाहर गोली भी चलाई थी। इसके बाद उनकी सिक्योरिटी और भी ज्यादा टाइट कर दी गई थी।