सलमान खान (Salman Khan) को ऐसे ही बॉलीवुड का सुपरस्टार नहीं कहा जाता। अपने दमदार एक्टिंग और बेहतरीन फिल्मों के जरिए उन्होंने दर्शकों के बीच इस पहचान को खुद बनाया है। उनके आने वाली हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जाता है और रिलीज से पहले इसके ब्लॉकबस्टर होने की चर्चा की जाने लगती है। आज सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। लंबे समय से दर्शन किस फिल्म का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है।
जैसे ही ईद आती है लोगों को सलमान खान की फिल्मों का इंतजार रहता है। पिछले साल दर्शकों को कोई फिल्म देखने का मौका नहीं मिल पाया लेकिन इस बार सलमान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ दर्शकों के बीच धमाल मचाने के लिए आ गए हैं। फिल्म रिलीज की जा चुकी है और यह उम्मीद लगाई जा रही है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। यह तो ही उनकी फिल्म सिकंदर की बात लेकिन की आपको पता है ईद पर फिल्में रिलीज करने का एक ट्रेंड सलमान ने कब और किस फिल्म से शुरू किया था। अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।

सलमान खान ने शुरू किया था ट्रेंड (Salman Khan)
ईद पर फिल्में रिलीज करने का ये ट्रेंड सलमान खान ने आज से 16 साल पहले यानी कि साल 2009 में फिल्म वांटेड से शुरू किया था। यह उनकी शानदार फिल्मों में से एक है जिसमें उनके किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म की रिलीज के बाद सलमान खान दर्शकों के बीच काफी ज्यादा मशहूर हो गए थे। यहां से उन्होंने कमाई का जो आंकड़ा तोड़ने का काम शुरू किया उसे वो आज तक करते आ रहे हैं। उनकी फिल्मों का अक्सर ईद या फिर उसके आसपास ही रिलीज किया जाता है।
ये फिल्में रही सुपरहिट
केवल वांटेड ही ऐसी फिल्म नहीं है जिसे ईद पर रिलीज किया गया और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई। बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग, बजरंगी भाईजान, ट्यूबलाइट, सुल्तान, रेस 3, राधे, अंतिम, भारत और ऐसे कई फिल्में हैं, जिन्हें भाईजान ईद के मौके पर लेकर आए हैं। इनमें से बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग, वांटेड, किक, बजरंगी भाईजान और सुल्तान जैसी फिल्मेज बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
कितना रहा फिल्मों का कलेक्शन
सलमान खान ने ईद पर जितनी भी फिल्में रिलीज की है उनमें से अधिकतर सुपरहिट साबित हुई है। बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने कमाल का कलेक्शन किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस के नेट कलेक्शन की बात करें तो वांटेड ने 60 करोड़, दबंग ने 138 करोड़, एक था टाइगर ने 198 करोड़, बॉडीगार्ड ने 148 करोड़, किक ने 231 करोड़, बजरंगी भाईजान ने 320 करोड़ और सुल्तान ने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।