फिल्मों से कम, बिजनेस से ज्यादा कमाई करते हैं संजय दत्त, जानें उनकी लाइफस्टाइल कैसी है?

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त का फिल्मों में जलवा भले ही फीका पड़ गया हो, लेकिन उनका बिजनेस आज भी जबरदस्त कमाई कर रहा है। व्हिस्की ब्रांड, प्रोडक्शन हाउस और इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट से बनाते हैं करोड़ों। जानिए कितनी है उनकी नेट वर्थ और किस-किस में पैसा लगाया है।

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त लोगों के बीच हमेशा से चर्चा में रहते हैं। हालिया रिलीज़ फिल्म ‘द भूतनी’ से लोगों को जितनी उम्मीद थी, उतना असर नहीं दिखा, लेकिन इससे संजय दत्त के बिजनेस पर कोई फर्क नहीं पड़ा। एक्टिंग से हटकर अब उनका फोकस पूरी तरह अपने ब्रांड्स और इन्वेस्टमेंट पर है। यही वजह है कि भले ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल न कर पाएं, मगर उनकी कमाई करोड़ों में बनी हुई है।

दरअसल संजय दत्त की कुल नेट वर्थ करीब ₹295 करोड़ है। अब वो सिर्फ फिल्मों से नहीं, बल्कि व्हिस्की ब्रांड, क्रिकेट टीम, प्रोडक्शन हाउस और विदेशी कंपनियों में इन्वेस्टमेंट से भी कमाते हैं। उनके पास दो फिल्म प्रोडक्शन हाउस हैं Sanjay Dutt Productions और Three Dimension Motion Pictures। उन्होंने Glenwalk नाम से अपनी प्रीमियम व्हिस्की ब्रांड लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹1100 से ऊपर है। इसके अलावा ‘Cartel & Brothers’ और ‘Downtown’ जैसी इंटरनेशनल कंपनियों में इन्वेस्ट किया है। उनका बिजनेस पोर्टफोलियो इतना स्ट्रॉन्ग है कि एक फिल्म न चले तो भी उनकी कमाई पर फर्क नहीं पड़ता। संजय एक फिल्म के लिए करीब ₹8-15 करोड़ की फीस लेते हैं।

संजय दत्त का रुतबा प्रॉपर्टी और कार कलेक्शन में दिखता है

बता दें कि संजय दत्त का बांद्रा के पाली हिल इलाके में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत लगभग ₹40 करोड़ है। इसके अलावा दुबई में भी उनका एक लग्जरी अपार्टमेंट है। गाड़ियों का कलेक्शन भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं उनके पास हैं ₹6.95 करोड़ की Rolls Royce Ghost, ₹2.99 करोड़ की Range Rover Autobiography, ₹1.3 करोड़ की Ferrari 599 GTB, और ₹2.72 करोड़ की Audi R8. बाइक्स के शौकीन संजय के पास Ducati Multistrada और Harley Davidson Fat Boy जैसी महंगी बाइक्स भी हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने दो क्रिकेट टीमों Harare Hurricanes और B-Love Kandy में भी इन्वेस्ट किया हुआ है, जो उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर पहचान देती हैं।

बिजनेस ब्रांड बना रहे हैं संजय को करोड़पति

दरअसल जहां ज़्यादातर एक्टर्स फिल्मों पर निर्भर होते हैं, वहीं संजय दत्त ने कमाई के लिए अलग रास्ता अपनाया है। आज वो एक्टिंग से ज्यादा कमाई अपने बिजनेस डील्स, ब्रांड पार्टनरशिप और ग्लोबल इन्वेस्टमेंट से कर रहे हैं। GQ India की रिपोर्ट्स मानें तो उनकी इनकम का बड़ा हिस्सा फिल्मों की बजाय इनवेस्टमेंट्स से आता है। उनका ब्रांड वैल्यू अब सिर्फ उनके नाम तक सीमित नहीं, बल्कि उनके व्हिस्की लेबल, कंपनी स्टेक और प्रॉपर्टीज में फैला हुआ है। वो अब ऐसे स्टार हैं जो फिल्मों के हिट या फ्लॉप होने पर निर्भर नहीं रहते।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News