Sanjay Dutt Punjabi Debut: संजय दत्त की गिनती बॉलीवुड के सुपरस्टार में होती है। वह जब भी बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मों के साथ आते हैं धमाल मचा देते हैं। बॉलीवुड के साथ अब उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी अपना एक्टिंग का जलवा दिखाया है और ‘KGF 2’ में इसका नमूना देखने को मिला था।
एक बार फिर संजय दत्त से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। बता दे कि संजू पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं और इस खबर से फैंस काफी खुश हैं।
पंजाबी फिल्म में संजय दत्त
साउथ और बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद अब संजय दत्त पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख कर रहे हैं। एक ट्वीट करते हुए उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह गिप्पी ग्रेवाल के साथ ‘शेरां दी कौम पंजाबी’ में दिखाई देने वाले हैं।
ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ ਦਾ ਖਾਲਸਾ
ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ ਦੀ ਫਤਿਹ
Proudly announcing my First punjabi Film “Sheran Di Kaum Punjabi” with Gippy Grewal @GippyGrewal #AmardeepGrewal #EastSunshineProductions pic.twitter.com/ljaaqQALRz— Sanjay Dutt (@duttsanjay) July 31, 2023
एक्टर का यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लेखक और निर्देशक दोनों ही गिप्पी ग्रेवाल हैं और वह स्क्रीन पर भी दिखाई देंगे। इसके पहले उन्हें कैरी ऑन जट्टा 3 में देखा गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।
संजय दत्त का वर्क फ्रंट
संजय दत्त की फिल्मों की बात करें तो इस पंजाबी फिल्म के अलावा बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में भी दिखाई देने वाले हैं। उनके पास लियो, डबल आई स्मार्ट जैसी फिल्मों में अहम किरदार है। इसके अलावा बॉलीवुड की फिल्म द वर्जिन ट्री और जेल में भी मोनी रॉय और पलक तिवारी के साथ दिखाई देंगे।