Sara Ali Khan Birthday: बॉलीवुड के ऐसे कई सितारे हुए हैं। जिनके इंडस्ट्री में बेहतरीन नाम कमाने के बाद उनके बच्चों ने भी इसी इंडस्ट्री में कदम रखा है। हालांकि, स्टार किड्स का भी बॉलीवुड में खुद को जमा पाना उतना ही मुश्किल काम होता है। जितना की नॉन बॉलीवुड लोगों को लगता है। बॉलीवुड स्टार किड्स की बात करें तो जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, न्यासा देवगन समेत कई सारे सितारे हैं जिन्होंने अपने माता-पिता के बाद इस इंडस्ट्री में एंट्री ली है। इनमें से एक सितारा सारा अली खान भी हैं जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से धमाल मचा दिया था।
सारा अली खान पटौदी खानदान के छोटे नवाब सैफ अली खान की इकलौती बेटी हैं। अपनी शानदार एक्टिंग के चलते उन्होंने इंडस्ट्री में बेहतरीन मुकाम हासिल किया है। आज सारा अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर चलिए हम आपको उनसे जुड़े कुछ किस्से और खास बातें बताते हैं।
सैफ अली खान की बेटी
सारा अली खान बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो कहे जाने वाले सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। अमृता और सैफ का तलाक हो चुका है। लेकिन सैफ अपने बच्चे सारा और इब्राहिम से बिल्कुल वैसे ही प्यार करते हैं, जितना वह अपने बेटे तैमूर और जेह से करते हैं। सारा अली खान का अपने पिता के साथ काफी गहरा रिश्ता है।
सारा की फिल्में
सारा अली खान ने साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था। उनकी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसी साल उनकी एक और फिल्म सिंबा आई थी। जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह को देखा गया था। यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके बाद एक्ट्रेस को अतरंगी रे, लव आज कल 2, जरा हटके जरा बचके, मर्डर मुबारक, ए वतन मेरे वतन, गैसलाइट जैसी शानदार फिल्मों में काम करते हुए देखा गया। आने वाले दिनों में उन्हें स्काई फोर्स और मेट्रो इन दिनों जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।
सारा को नेटवर्थ
सारा अली खान की नेटवर्क की बात करें तो एक फिल्म के लिए वह 5 से 7 करोड रुपए फीस लेती हैं। विज्ञापन करने के लिए वह 50 लाख से 1 करोड़ रुपए लेती हैं। उनकी नेटवर्थ 42 करोड रुपए के आसपास है। उनकी गिनती बॉलीवुड की खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेस में होती है।
सारा से जुड़ा मजेदार किस्सा
सारा अली खान इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी हैं। लेकिन एक बार लोगों ने उन्हें भिखारी समझ लिया था। एक्ट्रेस को एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए देखा गया था। सर ने बताया कि जब मैं छोटी थी तो अपने मां, पापा और भाई के साथ शॉपिंग करने के लिए गई थी। हम बाहर अपनी हाउस हेल्प के साथ खड़े हुए थे और मैंने नाचना शुरू कर दिया। ये देखकर लोगों ने मुझे पैसे देना शुरू कर दिए क्योंकि उन्हें लगा कि मैं भीख मांग रही हूं। सारा के मुताबिक ये बात जब उनके माता पिता को पता चली तो उन्होंने किसी नॉर्मल पेरेंट्स की तरह इस पर रिएक्शन दिया।