MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

सारा खान कृष पाठक संग शादी पर हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस का करारा जवाब, बोलीं- “किसी को भी कमेंट करने का कोई अधिकार नहीं”

Written by:Sanjucta Pandit
टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने कृष पाठक संग कोर्ट मैरिज की घोषणा के बाद ट्रोलिंग का सामना किया। सारा ने वीडियो जारी कर कहा, "प्यार धर्म से परे है, हमें परिवार और कानून से मंजूरी मिल चुकी है। दिसंबर में दोनों पारंपरिक शादियां होंगी।"
सारा खान कृष पाठक संग शादी पर हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस का करारा जवाब, बोलीं- “किसी को भी कमेंट करने का कोई अधिकार नहीं”

टीवी इंडस्ट्री में अपनी सादगी और बोल्डनेस दोनों के लिए मशहूर सारा खान ने एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं। साल 2007 में स्टार प्लस के शो सपना बाबुल का बिदाई से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा ने बेहद कम वक्त में पहचान बनाई थी। सधना के किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के बाद उन्होंने बिग बॉस 4 में अपनी असल ज़िंदगी की झलक भी दिखलाई। सारा उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिन्होंने टीवी के साथ-साथ म्यूजिक वीडियोज, वेब सीरीज और फिल्मों में भी अपने अलग-अलग रंग दिखाए हैं।

सारा हमेशा से बेबाक रही हैं। फिर चाहे करियर के उतार-चढ़ाव की बात हो या निजी जिंदगी के फैसलों की हो। ऐसे में एक बार फिर जब एक्ट्रेस ने अपने जीवन के सबसे अहम फैसले की घोषणा की, तो एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं दो हिस्सों में बंट गईं।

ट्रोल होना आम बात

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां फैंस का प्यार भी जमकर लुटाते हैं और आलोचना भी जमकर करते हैं। जहां एक ओर यह मंच कलाकारों को अपने विचार और खुशियों को शेयर करने की आज़ादी है, वहीं दूसरी ओर यह बिना रोक-टोक यह यूजर्स के लिए जजमेंट का मैदान भी बन चुका है। यहां कब कौन किस चीज के लिए ट्रोल हो जाए यह कोई नहीं जानता। कई बार यह कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाता है, तो कई बार यह बड़ा मुद्दा बन जाता है। ऐसे में कलाकारों को खुद सामने आकर इसका जवाब भी देना पड़ता है। ठीक ऐसा ही सारा खान के साथ भी हुआ है।

कृष पाठक से कोर्ट मैरिज

दरअसल, जब से सारा ने 6 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कृष पाठक से कोर्ट मैरिज की बात शेयर की है, तब से उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि उन्हें बधाइयों के साथ-साथ इंटर-रिलिजन मैरिज को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने उन्हें धार्मिक सीमाओं में बांधने की कोशिश की, तो कुछ ने उनकी हिम्मत और सोच की सराहना की। लगभग हर सेलिब्रिटी को निजी फैसलों पर जनता के कटघरे में खड़ा होना पड़ता है। सोशल मीडिया का यह ‘ट्रायल कल्चर’ अब नार्मल हो चुका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saaraa Khan (@ssarakhan)

देखें वीडियो

वहीं, सारा ने इसका जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा, “कृष और मैं अलग-अलग संस्कृतियों से हैं, लेकिन हमारे दोनों धर्मों ने हमें प्रेम करना सिखाया है। हमारे परिवारों ने हमें यह समझाया कि सम्मान, करुणा और आभार इंसानियत के सबसे बड़े धर्म हैं।” उन्होंने कहा कि कि प्यार धर्म की सीमाओं से परे है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हम किसी की मंजूरी मांग नहीं रहे हैं। हमें अपने परिवार और कानून से पहले ही अनुमति मिल चुकी है। वीडियो में सारा ने कहा कि उनका और उनके ईश्वर का रिश्ता व्यक्तिगत है और उसमें किसी तीसरे को बोलने का अधिकार नहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी धर्म नफरत या अपशब्द सिखाता नहीं, बल्कि हर धर्म इंसानियत, दया और प्रेम की सीख देता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saaraa Khan (@ssarakhan)

वीडियो के अंत में सारा ने खुलासा किया कि वह दिसंबर में दो पारंपरिक रस्मों निकाह और पहाड़ी शैली की हिंदू शादी दोनों करने वाली हैं। दोनों परिवारों की परंपराओं का सम्मान बरकरार रहेगा। इस एलान के साथ ही उन्होंने लिखा, “आप सभी का शुक्रिया और आप सभी को सिर्फ प्यार।”

पति ने किया कमेंट

इसी पोस्ट पर उनके होने वाले पति उनके इस पोस्ट पर पति कृष पाठक ने भी प्यार भरा जवाब दिया, “शाहरुख खान की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के मशहूर गीत के बोल लिखते हुए, तुझ में रब दिखता है… यारा मैं क्या करूं।”

पहले भी हो चुका है ऐसा

बता दें कि सारा वह पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जब उन्हें यह सब बातों को लोगों से सुनना पड़ा है, इससे पहले भी इंटर रिलीजन मैरिज को लेकर ट्रोल हो चुके हैं। हाई-प्रोफाइल सोसाइटी से होने के कारण यह मामला धीरे-धीरे दब जाता है, लेकिन आज भी मीडियम क्लास फैमिली में धर्म, कास्ट, इत्यादि को लेकर तमाम तरह की परेशानियों को झेलना पड़ता है। शादी में आने वाली अड़चनों को समझते हुए या तो कपल एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं या फिर वह कर जाते हैं, जिससे उनकी फैमिली तक उनका साथ छोड़ जाती है। जिसका प्रभाव उनके करियर पर भी पड़ता है। कई स्थानों पर समाज द्वारा भी उन्हें अलग ही नजरों से देखा जाता है। कहने को तो भारत कई दशक पहले ही आजाद हो चुका है, लेकिन आज भी लोग उसी पुरानी सोच की गिरफ्त में हैं, जो उनके बच्चों की खुशी छीन लेता है। ऐसे में 4 जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हालांकि, बहुत सी जगहों पर लोगों ने बदलते दौर के साथ सोच को बदला है और अपने बच्चों की खुशी में ही अपनी खुशी ढूंढ़ लेते हैं।