सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कुछ हफ्ते पहले तक सारा और बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच नजदीकियों की खबरें सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही थीं। फैंस इस जोड़ी को लेकर काफी एक्साइटेड भी थे। लेकिन अब ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने अपने रिलेशनशिप को खत्म कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धांत द्वारा इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया गया है।
दरअसल ईटाइम्स की एक रिपोर्ट ने इस खबर को और तूल दिया है कि सारा और सिद्धांत का ब्रेकअप हो चुका है। दावा किया गया है कि दोनों एक-दूसरे के परिवार से मिल चुके थे, जिससे ये रिलेशनशिप गंभीर नजर आ रहा था। लेकिन परिवार से मिलने के कुछ समय बाद ही सिद्धांत ने ब्रेकअप का फैसला लिया।

दोनों ने ऑफिशियली रिश्ते को नहीं किया है एक्सेप्ट
दरअसल सिद्धांत और सारा की ओर से कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियली रूप से स्वीकार नहीं किया था, लेकिन एक साथ कई बार स्पॉट होने के चलते खबरों को और मजबूती मिली थी। बता दें कि ब्रेकअप की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन यह भी सच है कि सिद्धांत का नाम पहले भी नव्या नवेली नंदा के साथ भी जुड़ चुका है। सारा तेंदुलकर न सिर्फ एक सेलिब्रिटी किड हैं, बल्कि वह पढ़ाई में भी काफी आगे हैं। उन्होंने लंदन से बायोमेडिकल साइंस और क्लिनिकल न्यूट्रिशन में मास्टर्स किया है। इसके साथ ही वह ‘सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन’ से भी एक्टिव रूप से जुड़ी हुई हैं।
शुभमन गिल से भी जुड़ा था सारा का नाम
पिछले कुछ महीनों में सारा को लेकर ये अटकलें भी तेज़ थीं कि वह बॉलीवुड में एंट्री ले सकती हैं। हालांकि, एक इंटरव्यू में सारा ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था और कहा था कि वह पब्लिक अटेंशन से दूर रहना पसंद करती हैं। सारा की शांत और प्राइवेट लाइफस्टाइल उन्हें बाकी स्टार किड्स से अलग बनाती है, और यही वजह है कि उनके रिलेशनशिप्स की खबरें फैंस को हमेशा चौंकाती रहती हैं। बता दें कि कुछ समय पहले सारा का नाम शुभमन गिल के साथ भी जुड़ चुका था, वहीं सिद्धांत का नाम नव्या नंदा के साथ अफवाहों में रहा है।