पंजाबी सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी सरदार जी के तीसरे पार्ट को लेकर इस समय विवाद गहराता जा रहा है। फिल्म के निर्माता और व्हाइट हिल स्टूडियोज के एमडी गुणबीर सिद्धू ने NDTV को दिए एक इंटरव्यू में इस विवाद पर अपना पक्ष रखा। दरअसल उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग फरवरी-मार्च 2025 में यूके में पूरी हो चुकी थी और उस वक्त भारत-पाकिस्तान के बीच कोई तनाव नहीं था। न सरकार की तरफ से कोई बैन था, न सेंसर बोर्ड ने कोई रोक लगाई थी।
दरअसल गुणबीर सिद्धू ने बताया कि जब हाल ही में भारत में आतंकी हमला हुआ और पाकिस्तानी एक्टर्स पर विरोध शुरू हुआ, तो उन्होंने खुद ही फैसला लिया कि फिल्म को इंडिया में रिलीज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “हम भारतीय जनता की भावनाओं का सम्मान करते हैं, इसलिए फिल्म सिर्फ ओवरसीज में रिलीज की गई।”
पाकिस्तानी एक्टर्स पर प्रतिबंध
दरअसल सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी पर कई फिल्म संगठनों ने नाराज़गी जाहिर की है। जब निर्माता से इस पर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि, “एक भारतीय नागरिक के तौर पर अगर सरकार या जनता तय करती है कि हमें पाकिस्तान के साथ किसी तरह का संबंध नहीं रखना है, तो मैं पूरा समर्थन करूंगा। अब से हम किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को अपनी फिल्मों में कास्ट नहीं करेंगे।” वहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक पाकिस्तानी कलाकारों पर कोई वैध बैन नहीं था, क्योंकि अगर होता तो सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्मों को सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता। उन्होंने बताया कि हाल ही में बनी फिल्मों में भी पाकिस्तानी एक्टर्स को मंजूरी मिली है।
भारत में रिलीज न करने से हुआ बड़ा नुकसान
वहीं जब हानिया आमिर के विवादास्पद बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “ऐसे बयान नहीं देने चाहिए थे, यह बातें ‘बिलो द बेल्ट’ थीं।” हालांकि उन्होंने इसे अपनी सीमा से बाहर बताते हुए इस पर ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार किया। गुणबीर सिद्धू ने बताया कि उनकी पिछली फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 ने 100 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें से 40% रेवेन्यू भारत से आया था। उन्होंने कहा, “इस बार हमने भारत में फिल्म रिलीज नहीं की, जिससे हमें सीधा 40% रेवेन्यू लॉस हुआ। ये एक बड़ा फैसला था, लेकिन हमने भारतीय भावना को प्राथमिकता दी है।”





