हॉरर फिल्मों को हमेशा से ही लोगों द्वारा जमकर पसंद किया जाता है। इसमें भरपूर सस्पेंस और ड्रामा होता है। इसके अलावा, इसके डरावने सीन लोगों के दिमाग में बैठ जाते हैं, जिसके चलते ये फिल्में और भी शानदार हो जाती हैं। फिल्मों के अलग-अलग जॉनर की बात की जाए, तो चाहे वह रोमांटिक ड्रामा हो, थ्रिलर, सस्पेंस या साइंस फिक्शन, हॉरर जॉनर को हमेशा से ही दर्शक ज्यादा पसंद करते हैं। आज इस खबर में हम आपको कुछ ऐसी हॉरर फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं जो आपको हॉरर कैटेगरी में बेहद शानदार अनुभव देंगी।
दरअसल, इन फिल्मों में बेहद डरावने सीन हैं, जिनके चलते इन्हें OTT पर रिलीज़ किया गया है। IMDb पर इन फिल्मों को शानदार रेटिंग दी गई है और दर्शकों ने इन्हें बेहद पसंद किया है। हालांकि, आज हम जिन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, वे बॉलीवुड और हॉलीवुड सिनेमा की फिल्में हैं।

Wednesday और The Haunting of Hill House
इस लिस्ट में पहले नंबर पर हॉलीवुड की Wednesday फिल्म है। Wednesday चार्ल्स एडम्स के कैरेक्टर पर बनी यह फिल्म बेहद ही शानदार है। इस फिल्म को अल्फ्रेड गफ और माइल्स मिलर द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस फिल्म में जेना ओर्टेगा लीड रोल में हैं। उनकी एक्टिंग बेहद शानदार है और लोगों द्वारा इन्हें बेहद पसंद किया गया था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा, आप The Haunting of Hill House भी देख सकते हैं। IMDb पर इस सीरीज को 8.6 रेटिंग दी गई है, यानी यह बेहद शानदार फिल्म बताई गई है। यह फिल्म काले जादू टोने पर बनी हुई है। इसमें सुपरनेचुरल हॉरर ड्रामा दिखाया गया है। इस फिल्म को माइक फ्लैनगन ने डायरेक्ट किया है।
बॉलीवुड की ये दो शानदार फिल्में
इसके अलावा, अगर आप बॉलीवुड फिल्म के शौकीन हैं, तो आप Ghoul देख सकते हैं। यह बेहद शानदार फिल्म है। इस फिल्म को पैट्रिक ग्राहम ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस फिल्म के अब तक तीन एपिसोड आ चुके हैं। फिल्म में राधिका आप्टे, मानव कौल, रत्नाबली भट्टाचार्य, महेश बलराज मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा बॉलीवुड की Typewriter भी आप देख सकते हैं। इस फिल्म में बेहद शानदार कहानी को दिखाया गया है। फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में पलोमी घोष, अर्ना शर्मा और मिखाइल गांधी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
The Walking Dead
इसके अलावा, आप हॉलीवुड की एक और शानदार फिल्म The Walking Dead भी देख सकते हैं। The Walking Dead को 2010 में रिलीज़ किया गया था। अब तक इस फिल्म के 11 सीजन आ चुके हैं, जो सभी हिट रहे हैं। यह पूरी कहानी एक कॉमिक बुक पर बनी हुई है। इसमें ज़ोंबी की कहानी को दिखाया गया है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म को IMDb पर 8.1 रेटिंग दी गई है।