Rocketry का दूसरा ट्रेलर रिलीज, आर माधवन के खास अंदाज के साथ SRK के कैमियो का तड़का

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। एक्टर से डारेक्टर बने आर माधवन (R Madhavan) अपनी पहली फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयार है, मगर उससे पहले आज (23 जून) इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।

आपको बता दें कि आर माधवन की ये फिल्म इसरो के वैज्ञानिक नांबी नारायण (Scientist Nambi Narayan) पर आधारित है, फिल्म में माधवन नांबी नारायण की भूमिका में दिखाई देंगे, यह फिल्म नांबी नारायण के 27 से 70 साल तक के सफर को दिखाया जाएगा, र माधवन के साथ ही फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सूर्या (Surya) भी अहम भूमिका में नजर आएंगे, इसके साथ ही इसमें फीलिस लोगान, विंसेंट रियोटा और रॉन डोनाची कुछ विदेशी स्टार्स भी नजर आएंगे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”