Fri, Dec 26, 2025

Sidharth Kiara Wedding Look: 98 हजार स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजा है कियारा का लहंगा, बनने में लगे थे इतने घंटे

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Sidharth Kiara Wedding Look: 98 हजार स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजा है कियारा का लहंगा, बनने में लगे थे इतने घंटे

Sidharth Kiara Wedding Look Details: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। कपल अपनी मैरिड लाइफ को सेलिब्रेट करता हुआ दिखाई दे रहा है। 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में बने सूर्यगढ़ पैलेस में यह शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद इनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रही है जिन्हें देखकर दर्शक हैरान हो रहे हैं।

सबसे पहले कपल का वेडिंग लुक सामने आया था इसके बाद हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सामने आई और अब संगीत नाइट की तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं। इसमें एक्ट्रेस की खूबसूरती और सिद्धार्थ के साथ उनका बॉन्ड कमाल का दिखाई दे रहा है।

यहां देखें Sidharth Kiara Wedding Look

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी संगीत नाइट की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरें देखने के बाद फैंस का दिल धड़कना शुरू हो गया है। संगीत नाइट में इन दोनों सितारों ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए आउटफिट पहने थे जिनमें इनका लुक काफी रॉयल दिखाई दे रहा था।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

कियारा ने गोल्डन रंग का लहंगा पहना था और सिद्धार्थ ब्लैक शेरवानी के साथ लॉन्ग हैवी एंब्रॉयडरी जैकेट में बहुत हैंडसम लग रहे थे। कपल की संगीत सेरेमनी के इस आउटफिट की जानकारी आपको हैरान कर देगी।

स्वारोवस्की क्रिस्टल

कियारा आडवाणी ने गोल्डन लहंगे को फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पहना था। जिसकी प्लंजिंग नेकलाइन और बैक रिवीलिंग डिजाइन खूबसूरत लग रही थी। शिमरी सिक्विन वर्क के साथ लटकन और भारी कढ़ाई इसकी खूबसूरती को बढ़ा रही थी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

मैचिंग स्कर्ट के साथ हैवी एंबेलिशमेंट और फर्श स्विपिंग ट्रेल जोड़ी गई थी जो इस आउटिफिट की सुंदरता में चार चांद लगा रही थी। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन इस लहंगे को तैयार करने में 4000 घंटे का समय लगा और इसमें 98000 स्पार्कलिंग स्वारोवस्की क्रिस्टल लगाए गए हैं।

रूबी पेंडेंट

एक्ट्रेस ने अपने इस शानदार लुक के साथ डायमंड रिंग, डायमंड नेकलेस और रूबी पेंडेंट कैरी किया था। साइड पार्टेड वेवी ट्रेस, विंग्ड आईलाइनर, शिमरी आईशैडो, न्यूड लिपस्टिक और ब्लश चिक्स में उनका लुक देखने लायक था।

कियारा ने जो ज्वेलरी पहनी थी वो बहुत ही खूबसूरत थी। उनके इस कस्टम लुक को मनीष मल्होत्रा के हाई ज्वेलरी कलेक्शन से चुना गया था। इसे नेचुरल डायमंड और रूबी जड़े हुए नेकपीस के साथ पेयर किया गया था।

वेडिंग लुक

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए वेस्टर्न आउटफिट अपने वेडिंग डे पर पहने थे। एक्ट्रेस एंप्रेस रोज रंग के कस्टम मेड कढ़ाई लहंगे में नजर आई थी और सिड ने ब्रेज कलर की शेरवानी पहनी थी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

शादी के आउटफिट के साथ कियारा ने पन्ना और हीरे का नेकपीस, झुमके और हीरे का मांग टीका पहना था और गले में गोल्डन मंगलसूत्र भी डाला था। कपल की वेडिंग ड्रेस बनाने में 200 कारीगरों को लगाया गया था और यह लगभग 6700 घंटे में पूरी हुई थी।