Shah Rukh Khan : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं। एक के बाद एक हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वह अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते हैं, अब किंग खान ने मुंबई वाले दो अपार्टमेंट को रेंट पर दे दिया है। इसे करोड़ों की डील मनी जा रही है।
बता दें कि अभिनेता केवल फिल्मों से ही नहीं, बल्कि एंडोर्समेंट डील और रियल स्टेट से भी हर साल अच्छी खासी आमदनी कर लेते हैं।

करोड़ों में हुई डील
अपने घर या अपार्टमेंट को रेंट पर देकर मोटा मुनाफा कमाने वालों की लिस्ट में अमिताभ बच्चन और शाहिद कपूर का नाम भी चर्चा में रह चुका है। वहीं, अब शाहरुख खान भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने मुंबई में स्थित अपने दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट को 36 महीने के लिए रेंट पर दे दिया है, जिसका सालाना किराया 2.9 करोड रुपए बताई जा रही है। बता दें कि यह एग्रीमेंट बीते 14 फरवरी को हुआ था।
वर्कफ्रंट
अभिनेता के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह बहुत ही जल्द अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म “किंग” में नजर आएंगे। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म के जरिए सुहाना बड़े पर्दे पर एंट्री करेंगी। साल 2023 में शाहरुख खान पठान, जवान और डंकी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिसने वर्ल्डवाइड पर धमाल मचा दिया था। बता दें कि यह नई फिल्म फैंस के बीच पहले से ही बड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है और सभी को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि शाहरुख खान का ग्लोबल फैन बेस बहुत बड़ा है। उन्होंने अपनी करियर के दौरान ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कल हो ना हो’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी ब्लॉकबस्टर दी हैं।