बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी हाजिरजवाबी और मजेदार जवाबों के लिए भी मशहूर हैं। जब भी वे ट्विटर पर #AskSRK सेशन करते हैं, लाखों फैंस उनसे सवाल पूछते हैं और SRK भी हर बार दिल जीतने वाले जवाब देते हैं।
इसी बीच इस बार एक यूजर ने उन्हें उम्र का ताना मारते हुए रिटायरमेंट लेने की सलाह दी। लेकिन शाहरुख ने जिस अंदाज में जवाब दिया, वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
शाहरुख खान का जवाब जिसने जीता दिल
शाहरुख खान हमेशा से अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए जाने जाते हैं। उनका एक्स अकाउंट पर किया गया ‘आस्क एसआरके सेशन’ एक बार फिर चर्चा में है। इस सेशन में किंग खान ने अपने चाहने वालों के ढेरों सवालों का जवाब दिया और फैंस से मजेदार अंदाज में बातचीत की।
इसी दौरान एक यूजर ने शाहरुख से लिखा, “भाई अब उम्र हो गई है, रिटायरमेंट ले लो। दूसरे बच्चों को आगे आने दो।” इस सवाल पर शाहरुख ने अपने चिर-परिचित हाज़िरजवाब अंदाज में जवाब दिया ,“भाई, तेरे सवालों का बचपना जब चला जाए, फिर कुछ अच्छा सा पूछना। तब तक टेम्परेरी रिटायरमेंट में रह प्लीज।” उनका यह रिप्लाई देखते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस ने भी शाहरुख की इस बेबाकी और मजाकिया लहजे को खूब पसंद किया।
सेशन के दौरान शाहरुख खान ने न सिर्फ हल्के-फुल्के सवालों का मजेदार जवाब दिया बल्कि अपने नेशनल अवॉर्ड जीतने की खुशी से लेकर आने वाले प्रोजेक्ट्स तक पर बातें कीं। कई फैंस ने उनसे उनकी फिल्मों, परिवार और भविष्य की योजनाओं से जुड़े सवाल पूछे, जिन पर शाहरुख ने बड़ी ईमानदारी और खुले दिल से प्रतिक्रिया दी।
Bhai Tere sawaalon ka bachpana jab chala jaaye…Phir kuch acchha saa puchna! Tab tak temporary retirement mein reh please. https://t.co/56hKhyC6zo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 16, 2025
उनका यह आस्क एसआरके सेशन अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फैंस मानते हैं कि शाहरुख की यही खासियत है जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है चाहे बड़ी स्क्रीन हो या सोशल मीडिया, उनका अंदाज़ हमेशा दिल जीत लेता है।
शाहरुख खान का करियर और आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान पिछली बार ‘डंकी’ में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद खबरें हैं कि वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स की तैयारी कर रहे हैं। SRK का कहना है कि वे अभी लंबे समय तक फिल्मों में एक्टिव रहेंगे और फैंस को एंटरटेन करते रहेंगे।





