सैफ अली खान पर हमले को लेकर शाहिद कपूर का रिएक्शन, बोले- जल्दी रिकवर करे उनकी हेल्थ

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद शाहिद कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, वह देवा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे, जहां रिपोर्टर के सवाल से वह बेहद नाराज हो गए और फिर ये बात कही...

Sanjucta Pandit
Published on -

Shahid Kapoor’s reaction to the attack on Saif Ali Khan : अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों मीडिया में चर्चा का विषय बना बने हुए हैं। दरअसल, 15 जनवरी की देर रात एक्टर के घर पर चोरी करने की कोशिश की गई थी। इस दौरान हाथापाई में सैफ अली खान को गंभीर चोटें आई है। जिस कारण वह लीलावती अस्पताल में भर्ती है। इस घटना ने अन्य स्टार्स की सुरक्षा पर भी सवाल उठा दिए हैं। सभी एक्टर और एक्ट्रेस सैफ अली खान के लिए दुआएं मांग रहे हैं। इसी बीच शाहिद कपूर ने भी अभिनेता पर हुए हमले को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

फिलहाल, शाहिद कपूर फिल्म देवा में नजर आने वाले हैं। इसके लिए वह ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे, जहां रिपोर्टर ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर उनसे एक सवाल किया। इससे वह बेहद नाराज हो गए।

शाहिद कपूर ने दिया रिएक्शन

रिपोर्टर द्वारा घुमा-फिरा कर सवाल पूछने पर शाहिद कपूर ने करारा जवाब देते हुए कहा, “आप जो कह रहे हैं, वह बहुत दुखद घटना है। सैफ अली खान पर हुए हमले से हम सभी हैरान है। यदि आप इसे घुमा फिरा कर नहीं पूछते, तो यह ज्यादा अच्छा लगता।” आगे उन्होंने अपनी बात को कंटिन्यू करते हुए कहा, “आई होप सैफ ठीक हो जाए। मुंबई जैसे शहरों में ऐसा होता नहीं है, क्योंकि यह बहुत ही सेफ सिटी मानी जाती है। लोग रात के दो-तीन बजे भी आराम से घूम सकते हैं। ऐसे में सैफ संग ऐसी घटना का होना वाकई शॉकिंग है।” शाहिद कपूर ने आगे कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी हेल्थ जल्दी रिकवर हो जाए।”

जांच जारी

वहीं, इस घटना के बाद से सैफ अली खान के घर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। मामले में उनकी मेड ने पुलिस को बताया था कि हमलावर ने 1 करोड़ रुपये मांगे थे। जिसमें लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News