“ये कहानी मैने शुरू की थी, खत्म भी मैं ही करूंगा” जारी हुआ शाहरुख और राजू हिरानी की फिल्म डंकी का ट्रेलर

Sanjucta Pandit
Published on -

Dunki Trailer (Dunki: Drop 4) : करोड़ों युवा दिलों की धड़कन बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान एक बार फिर अपने फैंस के दिलों को जितने वाले हैं। बता दें कि इस साल किंग खान ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है जो कि देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बहुत अच्छा परफार्म की है। इसी कड़ी में इस साल किंग खान की आखिरी फिल्म डंकी (डंकी ड्रॉप 4) रिलीज होने वाली है। जिसकी तीन कड़ी पहले ही रिलीज की जा चुकी है। वहीं, अब इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। बता दें कि यह फिल्म 21 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। जिसमें तापसी पन्नू, विकी कौशल के अलावा राजकुमार हिरानी नजर आएंगे।

“ये कहानी मैने शुरू की थी, खत्म भी मैं ही करूंगा” जारी हुआ शाहरुख और राजू हिरानी की फिल्म डंकी का ट्रेलर

देखें ट्रेलर

बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। जिसकी शुरुआत में किंग खान ट्रेन से उतरते हुए नजर आ रहे हैं, जहां उन्हें चार दोस्त मिलते हैं। जिनके साथ वो विदेश का सफर तैयार करने का मन बनाते हैं। साथ ही सभी के बारे में जानकारी दी गई है। फिर मूवी के सॉन्ग “लोटपोट” गाने पर डांस हो रहा है। जिसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है, जिसे सुनते ही आप खुद को डांस करने से रोक नहीं पाएंगे जो कि एक रोमांटिक ट्रैक है। यह गाना पंजाबी और हिंदी लैंग्वेज में मिक्स है, जिसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और लिरिक्स स्वानंद किरकिरे और आईपी सिंह ने लिखे हैं। इस दौरान सभी राजू हिरानी के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वहीं, शाहरुख खान एक डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि यह कहानी मैंने शुरू की थी और इसे खत्म भी मैं ही करूंगा।

दोस्तों पर आधारित है फिल्म

फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 2 सेकंड का है। जिसके रिलीज होते ही अब तक हजारों लोगों द्वारा इसे जा चुका है। वहीं, फैंस बड़ी बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि मूवी राजकुमारी हिरानी के निर्देशन में बनी है जिसमें चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है जो कि इंग्लैंड जाने का सपना देखते हैं। जिसकी सारी जिम्मेदारी हार्डी यानी शाहरुख खान पर होती है। यह एक प्रकार से रोलर कोस्टर राइड जर्नी पर आधारित फिल्म है। अब किंग खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है यह तो बाद में ही पता चल पाएगा।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News