शाहरुख खान (Shahrukh Khan), बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। इस सितारे ने अपने 33 साल के फिल्मी करियर में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी। फैमिली ड्रामा, रोमांस या फिर एक्शन शाहरुख को अपने जबरदस्त अभिनय के लिए पहचाना जाता है।
बीते दिन इंडस्ट्री के किंग खान को अपने इतने सालों के करियर में पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। फिल्म जवान के लिए मिले इस अवॉर्ड की घोषणा बीते दिन ही की गई है। इस बार शाहरुख खान ने खुशी जताते हुए फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद कहा है। एक्टर को ये अवॉर्ड मिलने के बाद इंडस्ट्री के बाकी सितारे भी उन्हें बधाई देते नजर आए। एक्टर को मिले नेशनल अवॉर्ड की जानकारी तो आप सभी को है लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि उन्होंने अपने पूरे करियर में कितने पुरस्कार जीते हैं। चलिए हम आपको बता देते हैं।
शाहरुख खान ने जताई खुशी (Shahrukh Khan)
71वें नेशनल अवॉर्ड में शाहरुख खान को इस पुरस्कार से नवाजा गया है। फिल्म ‘जवान’ की वजह से उनकी झोली में यह सफलता गिरी है। अपने करियर के पहले नेशनल अवॉर्ड की खुशी शाहरुख को सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हुए देखा गया। बता दें कि फिलहाल वह चोटिल हैं लेकिन उन्होंने हाथ में बंधे अपने पट्टे के साथ ही फैंस को धन्यवाद दिया है।
View this post on Instagram
शाहरुख ने अपनी वीडियो में कहा “मैं प्रसन्नता, आभार और गर्व से भरा हुआ हूं। जूरी, चेयरमैन और आईबीएन मंत्रालय और उन सभी लोगों का बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे सम्मान के लायक समझा। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना एक अद्भुत क्षण है, जिसे मैं जिंदगी भर संभालकर रखूंगा।” एक्टर ने ये भी कहा कि “मैं बाहें फैला कर खुशियां बांटना चाहता हूं लेकिन फिलहाल में अस्वस्थ्य हूं। चिंता करने की बात नहीं है, मैं जल्द वापस आऊंगा, बस पॉपकॉर्न तैयार रखना। तब तक बस एक हाथ से तैयार रहो।”
एक्टर को मिले कितने अवॉर्ड्स
शाहरुख खान को मिले पुरस्कार की लिस्ट में अब एक नेशनल अवॉर्ड भी जुड़ चुका है, लेकिन इसके पहले वह कई सारे अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। साल 2011 में फिल्म माय नेम इस खान के लिए उन्हें फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ एक्टर का पुरस्कार मिला था। 2007 में भी उन्होंने चक दे इंडिया के लिए फिल्म फेयर अपने नाम किया। 2005 में फिल्म स्वदेश के लिए फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, 2003 में देवदास के लिए फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, 1999 में कुछ कुछ होता है के लिए फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अवॉर्ड, 1998 में दिल तो पागल है के लिए और 1996 में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, 1994 में बाजीगर के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिल चुका है।
सबसे अमीर सेलेब्स में से एक
शाहरुख खान ने केवल एक्टिंग के मामले में नहीं बल्कि कमाई के मामले में भी बड़े-बड़े सितारों के पीछे छोड़ रखा है। साल 2012, 2013 और 2015 में वह फोर्ब्स इंडिया की सिलेब्रिटी 100 लिस्ट में टॉप में शामिल रहे। उनकी संपत्ति 400 से 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई जाती है। भारत से लेकर विदेश तक उनकी कई प्रॉपर्टी है, ये लंदन और दुबई में भी है।
टेलीविजन से की थी शुरुआत
शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन शो ‘दिल दरिया’ से की थी। 1988 में उन्होंने ही शुरू किया था लेकिन शो को बनने में देरी हुई तो उसके बाद 1989 में वह ‘फौजी’ नाम के सीरियल में नजर आए जो उनका पहला शो कहलाया।
1992 में उन्होंने फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्हें डर, बाजीगर और अंजाम जैसी फिल्म में नेगेटिव रोल निभाते हुए देखा गया। हालांकि, इसके बाद उन्होंने रोमांटिक हीरो के तौर पर अपना करियर शुरू किया। वो कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, देवदास, ओम शांति ओम, कल हो ना हो, वीर जारा, रब ने बना दी जोड़ी, चक दे इंडिया जैसी शानदार फिल्मों में दिखाई दिए।





