Shahrukh Khan बने केकेआर के बाद महिला क्रिकेट टीम के मालिक

Updated on -

मनोरंजन डेस्क रिपोर्ट | बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) न केवल फिल्मों में बल्कि अब क्रिकेट की दुनिया में भी अपनी बादशाहत दिखाते नजर आ रहे हैं, पिछले तीन दशक से फिल्मों में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख अब लगभग पिछले के दशक से क्रिकेट में भी अपनी किस्मत चमका रहे हैं और अब क्रिकेट की दुनिया में भी सुर्खियों को बटोर रहे है| क्रिकेट में आईपीएल से उन्होंने अपना खाता खोला था, जिसमें अपनी केकेआर टीम को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले शाहरूख को अब महिला क्रिकेट टीम का ऑनर भी मिलने वाला है| जिसकी खुशी उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जताई है |

यह भी पढ़े – Brahmastra Trailer: ब्रह्मास्त्र ट्रेलर में नज़र आई शाहरुख खान की झलक, निभाएंगे ये रोल, पढ़े पूरी खबर

बता देवें कि हाल ही में बॉलीवुड किंग खान मतलब शाहरूख खान, महिला क्रिकेट टीम के मालिक बने हैं| इस घोषणा के बाद उनकी क्रिकेट टीम और यूएसए एमएलसी टी-20 अप्रैल में ग्रेटर लॉस एंजिल्स में एक वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाने के लिए आएंगे|

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में बनी इस नई महिला क्रिकेट टीम को इस साल होने वाली वीमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन के मौके पर शामिल किया गया है|

यह भी पढ़े – IPL Cricket Betting के खिलाफ कार्रवाई, काली कांच की गाड़ी में खेल रहे थे सट्टा

वीमेन क्रिकेट टीम के ऑनर बनते ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी इस खुशी को फैंस के साथ साझा करते हुए, अपने ऑफिशिल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए यह लिखा –

अगस्त से शुरू होने वाले WCPL में महिला क्रिकेट टीम को लाइव खेलते हुए देखना चाहते हैं. ये हम सभी के लिए एक खुशी का पल है और निश्चित ही लोगों का प्यारा सेट उम्मीद है कि मैं इसे लाइव देखने के लिए वहां उपलब्ध रहूंगा.

 


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News