पठान और जवान के बाद अब इस फिल्म में धमाल मचाएंगे शाहरुख, बनेंगे एलियन!

Published on -
Shahrukh Khan Dunki Movie

Shahrukh Khan Dunki Movie : बॉलीवुड के किंग खान लगातार अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म पठान के बाद रिलीज हुई फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर एक बार फिर शाहरुख खान की धाक इंडस्ट्री में जमा दी है। फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ अलग-अलग अवतार देखने का मौका फैंस को मिला था जो सबसे ज्यादा पसंद किए गए। सभी लुक एक दूसरे से अलग थे।

इस फिल्म के बाद आज फैंस एक्टर की अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख खान जल्द ही फिल्म डंकी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनका एलियन एलिमेंट का रोल देखने का मौका फैंस को मिलेगा। फिल्म का निर्माण मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी द्वारा किया जा रहा है। जवान के बाद अब एक्टर फिल्म डंकी से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकते हैं। चलिए जानते क्या होता है एलियन एलिमेंट का मतलब?

एलियन एलिमेंट का मतलब?

एलियन एलिमेंट एक ऐसा किरदार होता है जो फिल्म में डिस्रप्शन पैदा करता है। इस सिस्टम में किरदार का फिट बैठना सबसे ज्यादा जरुरी है। लेकिन बॉलीवुड में कुछ फ़िल्में ऐसी हैं जो अलग अलग एलिमेंट पर बनाई गई है। फिल्म डंकी बनाने वाले डायरेक्टर खुद ऐसी फ़िल्में बना चुके हैं। 3 इडियट और पीके में भी एलियन सिस्टम देखने का मौका मिला। 3 इडियट में आमिर खान ने एलियन कैरक्टर से वायरस सिस्टम की धज्जियां उड़ाई थी। जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया। फिल्म पीके में तो असली ही एलियन कैरक्टर को देखने का मौका मिलता है।

आमिर खान का कैरेक्टर धर्म और उससे जुड़े अंधविश्वास के सिस्टम की धज्जियां उड़ाता नजर आता है। इसी तरह राजकुमार हिरानी अपनी हर फिल्म में एलियन’ एलिमेंट को जरूर शामिल करते हैं जो किसी न किसी मुद्दे के खिलाफ आवाज उठाने का काम करता है। फिल्म डंकी में भी ऐसा ही एलिमेंट देखने का मौका मिलने वाला है। शाहरुख खान इस फिल्म में ‘एलियन’ बन सकते हैं। ये फिल्म अवैध इमिग्रेशन करने वाले लोगों पर आधारित है। अवैध तरीके से विदेश पहुंचने वाले सिस्टम को इसमें दिखाया जाने वाला है।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News