Jawan Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शाहरुख खान का एक्शन सीन, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

दर्शकों को लंबे समय से शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान का इंतजार है। हाल ही में शूटिंग सेट से एक्टर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Jawan Viral Video: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है और देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है। इसके बाद अब दर्शकों को एक्टर की आने वाली फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार है।

शाहरुख के पहले लुक की तस्वीर देखने के बाद से फैंस इससे जुड़ी कोई ना कोई अपडेट जानने के लिए बेताब नजर आते हैं। फिल्म के शूटिंग सेट से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं। हाल ही में शूटिंग सेट से एक और वीडियो वायरल हुआ है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

यहां देखें Jawan Viral Video

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें शाहरुख खान एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं और इसे Allwood नामक ट्विटर हैंडल से इसे शेयर किया गया है। ब्लैक कलर की शर्ट और जींस पहने किंग खान मुंह में सिगरेट दबाए हुए दुश्मनों को बेल्ट से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

एक्शन अंदाज देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और कमेंट के जरिए एक्टर की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस ने यह भी बताया है कि उन्हें बेसब्री से फिल्म का इंतजार है।

जवान की स्टारकास्ट

फिल्म जवान का निर्देशन साउथ के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एटली कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग चेन्नई में भी की गई थी जहां से किंग खान के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।