Tue, Dec 23, 2025

शाहरुख खान ने Waves Summit 2025 में की दीपिका पादुकोण की तारीफ, इवेंट में शामिल हुए ये पॉपुलर सितारे

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
मुंबई में 1 को वेव्स समिट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। इसके पहले दिन सिनेमा जगत से जुड़े पापुलरशिप सितारे शामिल हुए हैं। यह सबमिट 4 मई तक चलेगा।
शाहरुख खान ने Waves Summit 2025 में की दीपिका पादुकोण की तारीफ, इवेंट में शामिल हुए ये पॉपुलर सितारे

बॉलीवुड की सक्सेसफुल स्टार दीपिका पादुकोण आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहती हैं। हाल ही में वह Waves Summit 2025 के कार्यक्रम में पैनल चर्चा में फिल्मी करियर को लेकर बातचीत की है। जिसमें उनके साथ शाहरुख खान भी नजर आए थे। इस दौरान किंग खान ने दीपिका पादुकोण की तारीफ की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान एक्टर की बात को सुनकर अभिनेत्री शरमा गईं। वहीं, दोनों के फैंस लगातार वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसमें दोनों की जोड़ी को खूब ज्यादा पसंद किया गया था। इसके बाद ऑन स्क्रीन दोनों ने ओम शांति ओम, पठान और जवान जैसी हिट फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

शाहरुख खान ने की तारिफ

वहीं, Waves Summit 2025 में शिरकत करते हुए शाहरुख खान ने बताया कि एक्ट्रेस रियल लाइफ में किस रोल को बेहतरीन ढंग से अदा कर रही हैं। उन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें लगता है कि वह रणवीर सिंह के साथ असल जिंदगी में अपनी बेटी दुआ के लिए बेस्ट मां साबित होगीं। आगे उन्होंने कहा, “मैं दीपिका के बारे में एक और बात जोड़ना चाहता हूं। हालांकि यह थोड़ी पर्सनल है, इसलिए अगर मैं अपनी लिमिट को क्रॉस कर रहा हूं, तो मुझे माफ करें, लेकिन मुझे यह लगता है कि दीपिका जो भूमिका बेहतरीन ढंग से निभाने जा रही है, वह दुआ के साथ एक मां की है। मेरा मानना है कि दीपिका वास्तव में एक बेहतरीन मां है।”

जवाब सुन शरमाईं एक्ट्रेस

शाहरुख खान की बात को सुनकर एक्ट्रेस थोड़ी शरमा गईं। उनका यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर किंग खान के फैन क्लब ने शेयर किया है। अब यह तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, फैंस के कमेंट करने का सिलसिला भी जारी है।

पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

बता दें कि मुंबई में 1 को वेव्स समिट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। इसके पहले दिन सिनेमा जगत से जुड़े पापुलरशिप सितारे शामिल हुए हैं। यह सबमिट 4 मई तक चलेगा। इसके पहले दिन शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, विकी कौशल, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, हिमेश रेशमिया ने सभी का ध्यान खींचा हैं। इसके जरिए भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा।