Don 3 Teaser : शाहरुख़ ख़ान की ‘डॉन 2’ फिल्में उनके करियर का महत्वपूर्ण फिल्म है। इस फिल्म में उन्होंने डॉन के किरदार में खुब धमाल मचाया। अब जल्द ही डॉन 3 भी रिलीज होने की संभावना है। जिसमें शाहरुख खान के जगह दूसरे अभिनेता नजर आने वाले है। जिसे लेकर फैंस में उत्सुकता बनी हुई है। आइए विस्तार से जानें…
लोग मान रहे
दरअसल, रणवीर सिंह फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ में नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म को लेकर फरहान ने घोषणा करने की भी पूरी तैयारी कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसका टीजर इसी सप्ताह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है। जिसे लेकर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ट्विटर हैंडल पर एक टीजर शेयर किया है। जिसमें ‘3’ को हाइलाइट किया गया है। साथ ही, लिखा गया है कि ‘एक नया दौर शुरू।’ जिसके बाद से लोग इसे डॉन 3 को लेकर हिंट मान रहे हैं।
— Excel Entertainment (@excelmovies) August 8, 2023
‘गदर 2’ के साथ आएगा टीजर
बता दें कि डॉन के पहले फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार निभाए थे जो कि काफी ज्यादा हिट फिल्मों में से एक थी। जिसके बाद इसका दूसरे भाग में यानि डॉन 2 में शाहरुख लीड रोल में नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘डॉन 3’ का टीजर ‘गदर 2’ के साथ रिलीज किया जाएगा। फिलहाल, मेकर्स ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।