Tue, Dec 30, 2025

हो गया Shaitaan 2 की कहानी का खुलासा! एक बार फिर दिमाग घुमाएगी अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म

Written by:Ronak Namdev
Published:
अजय देवगन की सुपरहिट हॉरर फिल्म Shaitaan का सीक्वल अब ऑफिशियल हो चुका है। Shaitaan 2 की कहानी महाराष्ट्र के कोंकण इलाके की रहस्यमयी और डरावनी दुनिया से जुड़ी होगी। पुराने स्टारकास्ट के साथ नए चेहरे भी फिल्म में एंट्री लेंगे। शूटिंग 2026 में शुरू होगी और रिलीज 2027 में होने की उम्मीद है।
हो गया Shaitaan 2 की कहानी का खुलासा! एक बार फिर दिमाग घुमाएगी अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म

2024 में रिलीज हुई ‘Shaitaan’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की मौजूदगी ने फिल्म को एक मजबूत थ्रिलर बना दिया था। इसी सफलता को देखते हुए मेकर्स अब ‘Shaitaan 2’ लेकर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है और यह अपने पहले पार्ट से बिल्कुल अलग कहानी पर आधारित होगी। खास बात ये है कि इस बार फिल्म की लोकेशन भी बदली गई है और नई कास्ट की एंट्री से ट्विस्ट और गहरा होगा।

‘Shaitaan 2’ एक नई और ओरिजनल कहानी पर बेस्ड होगी, जिसका बैकग्राउंड महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में सेट किया गया है। ये इलाका अंधविश्वास और काली प्रथाओं के लिए बदनाम रहा है। मेकर्स इस रीज़न की लोकेल और लोक-कथाओं को हॉरर ड्रामा में शामिल करने की प्लानिंग कर रहे हैं। पहले भाग में जहां कहानी एक परिवार और काले जादूगर वनराज के बीच की टक्कर पर थी, वहीं इस बार कहानी ज्यादा गहरी और रियलिस्टिक नजर आएगी। कहानी की स्क्रिप्ट आमिल कीन खान लिख रहे हैं, जिन्होंने पहले पार्ट को भी पेन किया था। अभी स्क्रिप्टिंग अपने फाइनल ड्राफ्ट की ओर बढ़ रही है, लेकिन कथानक का फाउंडेशन तैयार कर लिया गया है। इस बार फिल्म का फोकस शैतानी ताकतों से ज्यादा उस सामाजिक डर पर होगा जो इन इलाकों में लोगों की सोच का हिस्सा बन चुका है।

Ajay Devgn की Shaitaan 2 कब से होगी शूट?

बता दें कि फिल्म का निर्देशन एक बार फिर विकास बहल ही करेंगे, जिन्होंने पहले भाग में भी कमाल का काम किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Shaitaan 2 की शूटिंग अजय देवगन की ‘Golmaal 5’ की शूटिंग खत्म होते ही शुरू हो जाएगी। यानी, फिल्म 2026 की शुरुआत या मिड में फ्लोर पर जा सकती है। इसके बाद शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए करीब 8 से 10 महीने का वक्त रखा गया है। इस हिसाब से फिल्म 2027 के शुरुआत में रिलीज की जा सकती है। दिलचस्प बात यह है कि Shaitaan 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट काजोल की फिल्म ‘Maa’ के साथ हो सकती है, जो अगले कुछ महीनों में रिलीज होगी।

Shaitaan 2 की कास्टिंग में होंगे नए चेहरे

दरअसल जहां अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला अपने पुराने किरदारों में लौटेंगे, वहीं Shaitaan 2 में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए जाएंगे। फिल्म का स्केल पहले से बड़ा होगा और नए कलाकारों के आने से कहानी में नई लेयर जुड़ने वाली है। फिलहाल कास्टिंग को लेकर ऑफिशियल नाम सामने नहीं आए हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार मेकर्स ऐसे टैलेंटेड युवा एक्टर्स की तलाश में हैं जो डर और थ्रिल को रियल बनाकर पर्दे पर ला सकें। यह भी तय किया गया है कि कहानी को फ्रेश रखा जाएगा ताकि दर्शकों को लगे कि वो दोबारा नहीं, बल्कि कुछ नया देख रहे हैं।