एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) बहुत समय पहले फेमस कैरेक्टर शक्तिमान (Shaktimaan) पर फिल्म बनाए जाने के अनाउंसमेंट कर चुके हैं। फिल्म को लेकर लंबे समय से कोई ना कोई जानकारी सामने आ रही है। लेकिन लीड एक्टर कौन होगा इसको लेकर असमंजस बना हुआ है।
शक्तिमान से अब तक कई सारे सितारों का नाम जुड़ चुका है। ये भी बोल दिया गया था कि रणवीर सिंह इस किरदार को निभाएंगे। हालांकि, अब फिल्म को लेकर जो अपडेट सामने आ रही है, उसके मुताबिक शायद दर्शक इसे नहीं देख पाएंगे।
शक्तिमान पर आया अपडेट (Shaktimaan)
90 के दशक में मुकेश खन्ना दूरदर्शन का सुपर हीरो शो शक्तिमान लेकर आए थे। इसमें उन्होंने ही शक्तिमान का कैरेक्टर निभाया था और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। कुछ समय पहले उन्होंने इसे फिल्म फॉर्मेट में बनाने का ऐलान किया था। आप एक न्यूज़ एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म को लेकर बाद अपडेट दिया है। इस अपडेट को सुनने के बाद फैंस के बीच मायूसी छा गई है।
फिल्म को लेकर मुकेश खन्ना का कहना है कि हमारे टीम पूरी तरह से फिल्म बनाने की तैयारी में लगी हुई है। फिलहाल एक बाधा सामने आ गई है जिसकी वजह से थोड़ी देरी हो रही है। जब उनसे पूछा गया कि किस तरह की परेशानी आई है तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया।
लीड एक्टर को लेकर हुई परेशानी
इस इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने बताया कि बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह लीड रोल के लिए बातचीत करने के लिए उनके पास आए थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई भी डील नहीं हुई है। विद्युत जामवाल का नाम भी इस लिस्ट में सामने आया था लेकिन मुकेश साफ कर चुके हैं कि इस बारे में किसी भी सेलेब्स से उनकी बात नहीं हुई है। अब शक्तिमान कब और कैसे, किस एक्टर के साथ आएगा ये देखने वाली बात है।





