जब यह खबर सामने आई थी कि शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है तब फैंस सदमे में आ गए थे। अपने हिट गाने कांटा लगा के लिए फेमस एक्ट्रेस ने 27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई थी।
शेफाली जरीवाला एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थी और यह भी बताया जा रहा है कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। सभी संभावित कारणों की जांच चल रही है। यह भी बताया जा रहा है की एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल लेकर गए थे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक्ट्रेस के बर्थडे पर हस्बैंड ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया है।
शेफाली जरीवाला को हसबैंड का ट्रिब्यूट
शेफाली जरीवाला का आज जन्मदिन है और इस मौके पर एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी ने उन्हें दिल छू लेने वाला ट्रिब्यूट दिया है। उन्होंने अपनी मां के साथ डांस करते हुए एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने एक खास मैसेज भी लिखा है।
शेयर की पोस्ट
अपनी दिवंगत पत्नी को याद करते हुए पर पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला का अपनी मां के साथ डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा “लोग कहते हैं हर आदमी की सफलता के पीछे एक औरत होती है। मैं खुशकिस्मत हूं मेरे पास दो औरतें परी और मम्मी। जरा सोचिए दोनों का जन्मदिन एक ही दिन 15 दिसंबर को है। हैप्पी बर्थडे माय लव मैं तुम्हें अपनी आखिरी सांस तक प्यार करूंगा और उसके बाद भी।” पराग की इस पोस्ट पर जमकर कमेंट आ रहे हैं।
View this post on Instagram
कांटा लगा से हुई फेमस
आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला को पहचान वायरल गाने कांटा लगा से मिली थी। इसके अलावा उन्हें रियलिटी शो नच बलिए और बिग बॉस 13 में देखा गया था। वह फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी काम कर चुकी है। उन्हें वूगी वूगी, नच बलिए 5 और नच बलिए 7 में भी देखा गया।





