शेफाली जरीवाला को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें मुंबई के बेलव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस अपने दुख का इज़हार करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। खास बात ये है कि उनका आखिरी पोस्ट देखकर लोग सिद्धार्थ शुक्ला की याद कर रहे हैं, जिनका निधन भी कार्डियक अरेस्ट से हुआ था।
दरअसल शेफाली ने अपने निधन से 3 दिन पहले एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसमें वह सिल्वर ग्लिटरी ड्रेस में स्टूडियो लाइट के नीचे पोज दे रही थीं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था- “Bling it on baby।” इस पोस्ट में उनकी आंखों में आत्मविश्वास और चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी। लेकिन अब यही पोस्ट उनके फैंस को झकझोर रहा है।

भावुक हुए शेफाली के फैंस
इस आखिरी तस्वीर पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं, जिनमें लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पहले सिद्धार्थ शुक्ला और अब शेफाली, यकीन करना मुश्किल है।” वहीं एक अन्य फैन ने कहा, “आप हमेशा चमकते रहेंगे, जहां भी होंगे।” सोशल मीडिया पर यह पोस्ट अब शेफाली की आखिरी झलक बनकर रह गई है, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है।
कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन
वहीं शेफाली जरीवाला के निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। यह अचानक हुआ दिल का दौरा था, जो उन्हें जीने का मौका नहीं दे सका। पराग त्यागी, जो खुद भी एक एक्टर हैं, शेफाली को समय रहते अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में ही पराग रोते-बिलखते नजर आए और उनका दिल टूट चुका था।
दरअसल शेफाली की मौत ने टीवी इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों को हैरानी में डाल दिया है। मीका सिंह, अली गोनी, दिव्यांका त्रिपाठी समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है। फैन्स भी इस घटना को सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से जोड़कर देख रहे हैं। दोनों की उम्र कम, फिटनेस शानदार और पब्लिक फिगर के तौर पर ज़िंदगी में ऊंचाई पर थे, लेकिन एक झटके में यह सब खत्म हो गया।
‘कांटा लगा’ से बिग बॉस तक का सफर
बता दें कि शेफाली जरीवाला ने साल 2000 के दशक की शुरुआत में म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से घर-घर में पहचान बनाई थी। उनके डांस और अंदाज़ ने उन्हें एक आइकॉन बना दिया। बाद में वह कुछ फिल्मों और म्यूजिक एल्बम्स में भी नजर आईं, लेकिन फिर धीरे-धीरे इन सभी से दूरी बना ली।
2014 में उन्होंने अभिनेता पराग त्यागी से शादी की और निजी जिंदगी में सुकून तलाशने लगीं। वे ‘बिग बॉस 13’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं, जहां वे सिद्धार्थ शुक्ला से भी मिली थीं। शो के बाद वे एक्टिंग से ज्यादा सोशल वर्क और ब्रांड एंडोर्समेंट में सक्रिय रहीं। लेकिन अचानक उनका यूं दुनिया छोड़ जाना किसी को हज़म नहीं हो रहा।