बॉलीवुड के सबसे फेमस रैपर यो यो हनी सिंह पिछले कुछ समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से गायब दिखाई दे रहे थे लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर कमबैक किया है। पंजाबी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ अब वह एक नए गाने में धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं।
शहनाज गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उन्हें हनी सिंह के साथ मस्ती के मूड में देखा जा रहा है। बता दें कि यह दोनों एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म एक कुड़ी के लिए किसी गाने पर काम कर रहे हैं और यह तस्वीर इस शूट के दौरान की है।
साथ दिखे शहनाज और हनी सिंह (Shehnaaz Gill)
बता दें कि शहनाज गिल अपनी आने वाली फिल्म एक कुड़ी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। वो केवल पंजाबी इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि हिंदी टेलीविज़न और फिल्म इंडस्ट्री के बीच भी एक चर्चित चेहरा हैं। यही कारण है कि उनकी फिल्म का लोगों के बीच एक्साइटमेंट बना हुआ है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए देखा गया जिसमें वह मशहूर रैपर हनी सिंह के साथ दिखाई दे रही है। तस्वीरें देखने के बाद यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों एक्ट्रेस की अगली फिल्म के लिए कोई धमाकेदार गाना लेकर आएंगे।
View this post on Instagram
मस्ती में नजर आए कलाकार
जो तस्वीरें सोशल मीडिया के सामने आई है उसमें शहनाज और रैपर एक दूसरे के पास बैठकर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ और तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह सुपर क्यूट हेयर स्टाइल में पोज देती नजर आ रही हैं। वेस्टर्न आउटफिट के साथ उन्होंने ब्लैक कलर के लॉन्ग बूट पहने हुए हैं।
एक कुड़ी में गाएंगे हनी सिंह
इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ शहनाज गिल ने#यह हंसी देसी है भी लिखा है। इस पोस्ट को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि हनी सिंह का धमाकेदार गाना फिल्म में नजर आ सकता है। हालांकि अब तक यह पता नहीं चला है कि वह क्या लेकर आएंगे। बता देंगे इसके पहले भी इस फिल्म के लिए वह गाना गा चुके हैं।
कैसी है फिल्म
फिल्म एक कुड़ी की बात करें तो यह 19 सितंबर 2025 को रिलीज की जाने वाली है। पहले यह 13 जून को आने वाली थी लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अमरजीत सिंह इसका निर्देशन कर रहे हैं और स्क्रिप्ट भी उन्होंने ही तैयार की है। फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है।





