Tue, Dec 23, 2025

शिल्पा शेट्टी को याद आया बचपन, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें और वीडियो

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
शिल्पा शेट्टी को याद आया बचपन, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें और वीडियो

Shilpa Shetty returns to India after holidaying in Bangkok : शिल्पा शेट्टी जानी-मानी भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई प्रमुख फ़िल्मों में काम किया है। उनका अभिनय और शैली उन्हें अन्य अभिनेत्रियों से अलग बनाती है। वे अपनी एक्टिंग के साथ ही फिटनेस और योग के लिए भी जानी जाती हैं। इतनी उम्र होने के बाद भी उनकी खूबसूरती सभी बाकी हीरोइन को मार देती है। बता दें कि शिल्पा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कुछ फोटोस और वीडियो शेयर किया है जो कि बैंकॉक की है। आइए जानते हैं विस्तार से…

shilpa4-1

बैंकॉक में मनाया हॉलिडे

दरअसल अपनी एनिवर्सरी के मौके पर शिल्पा शेट्टी बैंकॉक हॉलिडे मनाने गई थी। इस दौरान उन्होंने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर और वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें वह काफी मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। बैंकॉक की तस्वीर भी उन्होंने शेयर किया, जिसमें वह बालकनी में खड़ी बैंकॉक के खूबसूरत नजारे का लुफ्त उठा रही हैं। वहीं, वीडियो बनाने वाले ने इस लम्हे को बहुत ही खूबसूरत तरीके से कमरे में कैद किया है। इसके अलावा, उन्होंने बीच के किनारे चलते हुए भी एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह डेनिम स्कर्ट और पिंक क्रॉप टॉप पहने हुई नजर आ रही हैं।

एयरपोर्ट पर आईं नजर

अब अपनी छुट्टियां खत्म कर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बच्चों की तरह स्ट्रॉलर चलाती हुई नजर आ रही है। जिसमें उन्होंने लॉन्ग ब्लेजर पहन रखा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा अपनी स्ट्रॉलर को बीच में डाइनिंग गाइड बोर्ड के पास रूकती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। उनकी ये बच्चों वाली हरकतें लोगों को बहुत पसंद आ रही है।