नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पति राजकुन्द्रा को लेकर अभी मामला थमा ही था कि बाॅलीवुड स्टार Shilpa Shetty के लिए नई अड़चने सामने आ रही हैं। बड़ी खबर तो यह है कि इस बार शिल्पा समेत उनकी बहन शमिता और मां सुनंदा के खिलाफ भी कोर्ट द्वारा धोखाधड़ी का समन जारी किया गया है। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें 28 फरवरी को हाजिर होने का आदेश दिया है। दरअसल एक बिजनेसमैन ने मुम्बई के जुहू पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें- Morena News : मुरैना से भोपाल भेजा जा रहा था लाखों रुपये का पनीर, प्रशासन ने की कार्रवाई
जानकारी के लिए आपको बतादें कि बिजनेसमैन ने शिल्पा शेट्टी, बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ 21 लाख रूपये का लोन न चुकाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि शिल्पा और शमिता के पिता सुरेन्द्र शेट्टी ने 21 लाख रूपये का लोन लिया था। जिसके एवज में परहद आमरा नाम के एक बिजनेसमैन ने जुहू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था। परहद एक ऑटो मोबाइल एजेंसी के मालिक हैं।
यह भी पढ़ें- Sehore News : सरकारी स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, सोशल मीडिया से हुआ मामला उजागर
परहद ने आरोप लगाया है कि शिल्पा शेट्टी के पिता सुरेन्द्र शेट्टी ने 2015 में उनसे लोन लिया था, जिसे जनवरी 2017 में चुकाने का तय किया गया था। लेकिन अब तक उस रकम को नहीं चुकाया गया है। वहीं बिजनेसमैन ने बताया कि अब शिल्पा, शमिता और उनकी मां इस लोन को चुकाने से मना कर रही हैं।