MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

शोले फिल्म की रिलीज को 50 साल हुए पूरे, बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे इतने करोड़!

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
बता दें कि बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म शोले को रिलीज हुए 50 साल पूरे हो चुके हैं। मूवी में जय-वीरू की दोस्ती, गब्बर सिंह का खौफ, बसंती का तांगा जैसी सीन आज भी दर्शकों को अच्छी तरह से याद है।
शोले फिल्म की रिलीज को 50 साल हुए पूरे, बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे इतने करोड़!

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक मूवी रिलीज हुई है, जिन्होंने इतिहास रचा है, जिनमें से एक शोले फिल्म भी है, जिसे रिलीज हुए आज पूरे 50 साल हो चुके हैं। इस फिल्म में जय और वीरू की दोस्ती दिखाई गई है, जिसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमजद खान नजर आए थे। बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म रह चुकी इस फिल्म के डायलॉग भी काफी ज्यादा चर्चित रहे।

बता दें कि आजादी के बाद यह सिनेमा क्लासिक क्लट थी। जिसे देखने के लिए थिएटर के बाहर मारा-मारी होती थी। लोग ब्लैक में टिकट खरीदा करते थे। इसकी कहानी ने फैंस का दिल जीत लिया था।

डॉयलोग्स आज भी है याद

आज भी लोगों की जुबान पर “कौन बोला”, “कितने आदमी थे”, “तुम्हारा नाम क्या है बसंती” जैसे कितने ऐसे डायलॉग हैं जो रहते हैं। इस फिल्म के गाने भी सुपर डुपर हिट रहे थे। इस फिल्म का नाम लेते ही गब्बर सिंह, प्याऊ, टंकी पर वीरू का चढ़ना, बसंती का तांगा, ठाकुर के हाथों का काटना, वीरू का माउथ ऑर्गन, डाकुओं का घोड़े पर आना, झूला जैसी कई सारी चीजें याद आ जाती हैं। आज भी लोग कहीं सन्नाटा हो जाए तो वह “इतना सन्नाटा क्यों है भाई” बोलते हुए नजर आते हैं, जो कि ए.के. हंगल साहब द्वारा बोला गया डायलॉग है।

इतनी हुई थी कमाई

बता दें कि फिल्म को उस समय ढाई करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था। रिलीज होने के बाद बड़े पर्दे पर इसने 30 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वर्तमान में इस राशि को यदि कंपेयर किया जाए, तो यह करीब आज की तारीख के हिसाब से 3000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। मुंबई के थिएटर में 5 साल तक लगातार यह फिल्म चलती रही थी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस समय इस फिल्म की लोकप्रियता कितनी ज्यादा थी और लोगों ने इसे कितना ज्यादा प्यार दिया होगा।

बन रहे मीम्स

आज के डिजिटल युग में लोग शोले फिल्म के डायलॉग को मीम्स में इस्तेमाल करते हैं। भारतीय एयरटेल के #कितने आदमी थे रील्स चैलेंज में 72 घंटे के अंदर 12000 से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो बनाए।