1975 में रिलीज हुई थी रमेश सिप्पी की शोले, अनकट वर्जन में प्रीमियर होगी फिल्म

जिसमें निभाए गए किरदार, डायलॉग और गाने सुपर डुपर हिट थे, जिसे आज भी लोग बड़े ही चाव से देखते हैं। इस फिल्म में धर्मेंद्र, महानायक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन सहित धन्नो यानी हेमा मालिनी ने लीड रोल निभाया था।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट फिल्मों की बात की जाए और शोले का नाम ना लिया जाए, यह नहीं हो सकता। क्योंकि यह एक आइकॉनिक फिल्म है, जिसमें निभाए गए किरदार, डायलॉग और गाने सुपर डुपर हिट थे, जिसे आज भी लोग बड़े ही चाव से देखते हैं। इस फिल्म में धर्मेंद्र, महानायक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन सहित धन्नो यानी हेमा मालिनी ने लीड रोल निभाया था। हालांकि, इस बार फिल्म में थोड़ा बदलाव है। फिल्म के अंत में डाकू गब्बर सिंह को पुलिस नहीं पकड़ेगी।

दरअसल, फिल्म के डायलॉग अब एक बार फिर इटली के बोलोग्ना में आज आयोजित होने वाले वार्षिक ‘इल सिनेमा रित्रोवातो’ फेस्टिवल में गूंजेंगे, जहां 4K रिस्टोर्ड वर्जन का वर्ल्ड प्रीमियर होगा।

बदल दिया गया क्लाइमैक्स

दरअसल, रिस्टोर्ड वर्जन को बोलोग्ना के पियाज़ा मैजोर में ओपन एयर स्क्रीन पर दिखाया जाएगा, जिसमें दर्शक काटे गए दृश्यों को देखेंगे, जिन्हें 5 दशक पहले सिनेमा घरों में रिलीज होने से पहले हटा दिया गया था। साल 1975 में रिलीज हुई यह फिल्म सुपर डुपर हिट थी, हालांकि इस क्लाइमैक्स से केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड खुश नहीं था, जिस कारण क्लाइमैक्स को बदल दिया गया। फिल्म में पूर्व पुलिस अधिकारी ठाकुर बलदेव सिंह, डाकू गब्बर सिंह को अपने नुकीले जूते से मार कर प्रतिशोध लेता है। उस दौरान इमरजेंसी थी, जिसे हिंसक बताते हुए सेंसर बोर्ड ने इस क्लाइमैक्स को हटवा दिया था। वहीं, रमेश सिप्पी ने इस क्लाइमैक्स को फिर से शूट किया।

204 मिनट है लंबी

बता दें कि यह फिल्म 204 मिनट लंबी थी, जिसे सलीम और जावेद द्वारा लिखा गया था। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के बयान के मुताबिक, शोले का निर्माण करने वाले सीपी फिल्म्स के शहजाद सिप्पी ने करीब 3 साल पहले इसके संरक्षण के लिए उनसे संपर्क किया था। हालांकि, फिल्म में डेबॉस्ड लेबल गायब थे। इसके बाद सामग्री की जांच की गई, जिसमें एफएचएफ ने पाया कि मूल 35 मिमी कैमरा और साउंड नेगेटिव सुरक्षित थे।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News