मिर्जापुर की स्वीटी की आ रही है अब ये नई धमाकेदार सीरीज! जानिए कब होगी रिलीज

श्रिया पिलगांवकर एक बार फिर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं, इस बार बतौर पुलिस अफसर वे लौटेंगी। ‘Chhal Kapat: The Deception’ नाम की ये सीरीज़ 5 जून 2025 को ZEE5 पर रिलीज़ होगी। मर्डर, मिस्ट्री और साइकोलॉजिकल ड्रामा से भरपूर ये शो शादी समारोह के बीच हुई रहस्यमयी मौत के इर्द-गिर्द घूमता है।

‘मिर्जापुर’ की स्वीटी यानी श्रिया पिलगांवकर अब एक गंभीर और थ्रिल से भरी भूमिका में दिखाई देंगी। उनकी नई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘Chhal Kapat: The Deception’ 5 जून 2025 को ZEE5 पर प्रीमियर होगी। दरअसल शो का टीज़र पहले ही सोशल मीडिया पर आ चुका है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस सीरीज़ में श्रिया इंस्पेक्टर देविका राठौर की भूमिका में नजर आएंगी, जो एक शादी समारोह के दौरान हुई रहस्यमयी मौत की तह तक पहुंचने की कोशिश करती हैं।

दरअसल श्रिया पिलगांवकर को मिर्जापुर में स्वीटी के रोल से पहचान मिली थी, लेकिन उन्होंने ‘गिल्टी माइंड्स’ और ‘द ब्रोकन न्यूज’ जैसी सीरीज़ में भी अपनी अलग पहचान बनाई। अब ‘छल कपट: द डिसेप्शन’ के जरिए वह एक पुलिस अफसर के रूप में क्राइम और मिस्ट्री को सुलझाते नजर आएंगी। ये कहानी मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सेट है, जहां एक भव्य शादी के दौरान अचानक एक मौत हो जाती है। जैसे-जैसे देविका मामले की जांच करती है, हर मेहमान शक के घेरे में आता है। सीरीज़ की खास बात इसका टेंशन भरा माहौल और ट्विस्ट से भरी कहानी है जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखेगी। श्रिया का किरदार सिर्फ एक जांच अधिकारी का नहीं, बल्कि एक मजबूत महिला का है जो झूठ, धोखा और भावनात्मक दबाव के बीच सच्चाई की खोज करती है। यह रोल उनके करियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।

छल कपट की कहानी

दरअसल इस सीरीज़ की कहानी एक हाई-प्रोफाइल शादी के दौरान हुए मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है। बुरहानपुर की पारंपरिक सेटिंग के साथ कहानी में कल्चर, इमोशन और रहस्य का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा। जैसे ही इंस्पेक्टर देविका केस की परतें खोलती हैं, यह समझना मुश्किल हो जाता है कि कौन दोषी है और कौन मासूम। यही मिस्ट्री दर्शकों को हर एपिसोड में उलझाए रखेगी। श्रिया के साथ इस सीरीज़ में रागिनी द्विवेदी, तुहिना दास, काम्या अहलावत, याहवे शर्मा, स्मरण साहू और अनुज सचदेवा जैसे टैलेंटेड कलाकार नजर आएंगे। सभी किरदारों को कहानी में अहमियत दी गई है। डायरेक्टर अजय भुयान ने इसे डायरेक्ट किया है और यह जगरनॉट प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है, जो पहले भी कई दमदार सीरीज़ ला चुका है।

ZEE5 पर आएगी थ्रिलर सीरीज़

दरअसल ZEE5 अब धीरे-धीरे थ्रिलर और मिस्ट्री सीरीज़ का हब बनता जा रहा है। हाल ही में आए शो जैसे Duranga, Sunflower और Silence ने दर्शकों के बीच क्राइम कंटेंट की मांग को बढ़ाया है। ‘छल कपट: द डिसेप्शन’ भी इसी कड़ी में एक नया नाम जोड़ने जा रहा है। ZEE5 की खासियत है कि वह रियल लोकेशन्स, लोकल कहानियों और दमदार एक्टिंग के जरिए एक कनेक्ट बनाता है, जो इसे अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से अलग करता है। श्रिया जैसे टैलेंटेड एक्टर और एक सस्पेंस से भरी कहानी के साथ, ZEE5 को उम्मीद है कि यह सीरीज़ भी व्यूअरशिप में ऊंचा मुकाम हासिल करेगी।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News