Sidharth-Kiara की अनदेखी तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग, नजर आई कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री

Diksha Bhanupriy
Published on -

Sidharth Kiara Unseen Pics: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इस समय इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल बने हुए हैं। दोनों हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं और इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। आज वैलेंटाइन डे के खास मौके पर नई नवेली दुल्हन कियारा ने शादी की कुछ अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों में कपल रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहा है और एक्ट्रेस ने इस पोस्ट पर खास कैप्शन भी लिखा है।

वैलेंटाइन के मौके पर हर कोई अपने पार्टनर से प्यार जताता हुआ नजर आ रहा है ऐसे में न्यूली वेड कपल भला कैसे पीछे रह सकता था। इस खास दिन पर कियारा ने शादी के फंक्शन की कुछ अनदेखी तस्वीरों को शेयर किया है जिसने फैंस का दिन बना दिया है।

यहां देखें Sidharth Kiara Unseen pics

शेयर की गई तस्वीरें कपल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की है क्योंकि इसमें एक्ट्रेस के हाथों में मेहंदी लगी हुई दिखाई दे रही है। तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस इन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

कियारा आडवाणी इन तस्वीरों में व्हाइट कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं जिस पर लगी गोल्डन बॉर्डर बहुत ही खूबसूरत लग रही है। उन्होंने येलो कलर का दुपट्टा कैरी किया है और गले में पहना नवरत्न हार उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है।

वहीं तस्वीरों में सिद्धार्थ येलो कलर के कुर्ते पैजामे में बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपनी 4 तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है जहां दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है। दोनों का लुक बिल्कुल परफेक्ट है और इनकी जबरदस्त बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत रही है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने अपनी शादी को बहुत ही सीक्रेट रखा था और फंक्शन कंप्लीट होने के बाद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को इस बारे में जानकारी दी थी। कपल का वेडिंग लुक तो शानदार था लेकिन रिसेप्शन में एक्ट्रेस का लुक फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया था। इस दौरान उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट रंग का एक आउटफिट पहना था जिसे देखकर फैंस निराश हो गए थे। इसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था और सिद्धार्थ ने भी ट्विनिंग करते हुए ब्लैक आउटफिट पहना था जिसमें वह हैंडसम लग रहे थे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News