Sun, Dec 28, 2025

“अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है” वायरल हुई Sidharth-Kiara की वेडिंग फोटोज

Written by:Ayushi Jain
Published:
“अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है” वायरल हुई Sidharth-Kiara की वेडिंग फोटोज

Sidharth-Kiara : 7 फरवरी का दिन बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ल और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के लिए बेहद खास है। इसी दिन दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों की शादी को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड थे। वहीं उनकी शादी की तस्वीरें देखने के लिए भी काफी उत्सुक थे। लेकिन अब उनकी इस उत्सुकता को न्यूली मैरिड कपल ने दूर कर दी है।

जी हां, सिद्धार्थ और कियारा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दोनों ने कैप्शन में लिखा है अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है। हमारी इस खूबसूरत जर्नी के लिए आपका प्यार और आशीर्वाद दे। दोनों की शादी की तस्वीरें देख फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए है।

फैंस दे रहे Sidharth-Kiara को बधाई – 

Sidharth-Kiara Sidharth-Kiara

फैंस इस कपल को बधाइयां दे रहा है वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपना प्यार जताया है। ये तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही है। दोनों ही इस तस्वीर में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। कियारा का लुक फैंस को पसंद आ रहा है। आप देख सकते हैं कियारा ने लाइट हैं पिंक कलर का लहंगा कैरी किया है।

Sidharth-Kiara

साथ ही बिलकुल सिंपल लुक उन्होंने अपनाया है। लाइट मेकअप और हेवी ज्वेलरी उनके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई है। साथ ही साफा भी कैरी किया है। एक तस्वीर में कियारा सिद्धार्थ की किस करती हुई नजर आ रही है तो दूसरी में सिद्धार्थ कियारा को किस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।