सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बी टाउन के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। यह खूबसूरत सा कपल हाल ही में पेरेंट्स बना है और अपना पेरेंटहुड एंजॉय कर रहा है। इसी बीच एक्टर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपने बेडरूम सीक्रेट रिवील किए हैं।
सिद्धार्थ और कियारा की बॉन्डिंग दर्शकों के बीच बहुत फेमस है। दोनों की केमिस्ट्री हमेशा ही चर्चा में रहती है और फैंस इनके बारे में सब कुछ जान लेना चाहते हैं। एक्टर को अपनी बेडरूम सीक्रेट और कियारा आडवाणी से जुड़े राज खोलते हुए देखा गया। इसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
सिद्धार्थ ने खोला कियारा का राज (Sidharth Malhotra)
जब सिद्धार्थ मल्होत्रा कपिल शर्मा के शो में पहुंचे तब कॉमेडियन ने उनसे कई सारे मजेदार सवाल किए। कपिल ने पूछा कि आपकी और कियारा की शादी में झगड़ा किस बात पर होते हैं। इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि कियारा को हमेशा गीजर ऑन चाहिए होता है क्योंकि वह गर्म पानी से नहाती है चाहे कितनी भी गर्मी क्यों ना पड़ रही हो। दूसरी तरफ मुझे हमेशा ठंडे पानी से नहाना पसंद आता है। एक्टर की बातें सुनने के बाद वहां मौजूद हर इंसान हंसता हुआ दिखाई दिया। बता दें कि सिद्धार्थ अपनी फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन के लिए सेट कर पहुंचे थे तब उन्होंने यह बात शेयर की थी।
शादी से लेकर बच्चे तक का सफर
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर में शाही अंदाज में शादी रचाई थी। इनकी शादी खूब चर्चा में रही थी और तस्वीरें वीडियो भी बहुत वायरल हुए थे। अपनी शादी के 2 साल बाद 15 जुलाई 2025 को यह दोनों एक नन्ही परी के माता-पिता बने हैं। बेटी के जन्म के कुछ समय पहले ही कपल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी की जानकारी दी थी। इन्होंने अपनी बेटी का स्वागत तो कर लिया है लेकिन उसका चेहरा अभी तक दुनिया से छुपा कर रखा है। फिलहाल अपनी बेटी का नामकरण भी नहीं किया है।
दोनों सितारों का वर्क फ्रंट
इस ब्यूटीफुल कपल के वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा को हाल ही में जाह्नवी कपूर के साथ परम सुंदरी में देखा गया। वहीं कियारा आडवाणी कुछ दिनों पहले ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 में नजर आई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। अपने काम के बीच इस कपल को पैरंटहुड एंजॉय करते हुए देखा जा रहा है।





