सिद्धू मूसेवाला के नए गाने ने बनाया रिकॉर्ड, 17 घंटे में आए 14 मिलियन व्यूज, फैंस भावुक

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मशहूर पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की पिछले महीने 29 मई को मनसा जिले के जवाहरके गांव के पास दिनदहाड़े अंधाधुंद फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने उन्हें बेशक हमसे छीन लिया हो लेकिन इस बीच वह ये भूल गए कि आर्टिस्ट कभी मरते नहीं है वह अपने आले दर्जे के कार्यों के चलते हमेशा अपने फैंस के दिल में जिंदा रहते है।

ये बात तो तय है कि बेशक सिद्धू मूसेवाला इस दुनिया को अलविदा कह गए हो, लेकिन अपने लाजवाब गानों के लिए वह हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गए है। इस बीच उनकी मौत के 26 दिनों के बाद उनका नया गाना रिलीज किया गया है, जिसने इंटरनेट पर तबाही मचा दी है और ये गाना एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम करता जा रहा है। यूट्यूब पर 16 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने पर 1 मिलियन कमेंट्स, 2.2 मिलियन लाइक्स, 14 मिलियन व्यूज हैं। उनका नया गाना SYL भी बाकी गानों की तरह पैपी ट्यून्स के साथ रिलीज किया गया है, जिसमें दिवंगत सिंगर ने पंजाब और हरियाणा के बीच विवादित SYL मुद्दे को छेड़ा है। गाने में कृषि कानूनों से लेकर किसान आंदोलन और लाल किले का जिक्र किया गया है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj