OTT पर जल्द रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म Sikandar, जानें कब देख सकेंगे ये एक्शन रोमांटिक फिल्म

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचा ही रही है। अब इसे जल्द ही ओटीटी पर भी रिलीज किया जाने वाला है। चलिए जान लेते हैं आप इसे कब देख पाएंगे।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघर में रिलीज की गई थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकर ग्लोबल मार्केट तक यह अच्छा परफॉर्मेंस करती नजर आ रही है।

सलमान खान की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। ईद के मौके पर आने वाली ‘सिकंदर’ का भी ऐसे ही इंतजार किया जा रहा था। इस फिल्म में रिलीज के पहले दिन दुनिया भर में 54 करोड़ कमाए और कहानी को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला। बड़े पर्दे के बाद अब दर्शकों को इसे ओटीटी पर देखने का इंतजार है। चलिए हम आपको बता देते हैं कि यह कब और कहां रिलीज हो रही है।

MP

कहां रिलीज होगी सिकंदर (Sikandar OTT Release)

थिएटर में फिल्मों को देखने के बाद अब दर्शकों को इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार है। बता दें कि इसका आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स है। बताया जा रहा है कि यह कुछ ही समय में यहां रिलीज की जा सकती है। वैसे फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए आपको एक महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसके 11 से 25 मई के बीच रिलीज होने की खबरें सामने आ रही है। इसकी कंफर्म तारीख अभी तक अनाउंस नहीं की गई है।

कैसी है कहानी

सिकंदर, संजय राजकोट नाम के किरदार के विरुद्ध घूमती है जिसे ‘सिकंदर’ के नाम से पहचाना जाता है। वह राजकोट का राजा है और अपनी वीरता के लिए लोगों के बीच मशहूर है। अपरंपरागत न्याय करने की वजह से उसके खिलाफ पुलिस में कई सारी शिकायत दर्ज करी गई है। अब संजय का सामान फिल्म में अर्जुन प्रधान से होता है जो एक भ्रष्ट मंत्री का बेटा है और संजय का बहुत बड़ा दुश्मन है। अब दोनों के बीच कड़ा मुकाबला दिखाया जाने वाला है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News