MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

सिंगिंग रियलिटी शो ‘Indian Idol Season 14’ का आज होगा आगाज, ये सिंगर करेंगे शो को जज

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
सिंगिंग रियलिटी शो ‘Indian Idol Season 14’ का आज होगा आगाज, ये सिंगर करेंगे शो को जज

Indian Idol Season 14 : ‘इंडियन आइडल’ सिंगिंग रियलिटी शो भारतीय टेलीविजन का एक प्रमुख म्यूजिक रियलिटी शो है जो सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित होता है। यह शो अपने अद्वितीय फॉर्मेट और सिंगिंग टेलेंट को पहचानने के लिए जाना जाता है। शो के हर सीजन में लाखों लोग आकर ऑडिशन देते हैं, जिनमें से कुछ लोगों को ही म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने का मौका प्राप्त होता है। ‘इंडियन आइडल’ के हर सीजन में जज गायक और गायिकाओं को पहचानते हैं और उन्हें आगे के चरणों में बढ़ने का मौका दिया जाता है। वहीं, शो के विजेता को ‘इंडियन आइडल’ का खिताब मिलता है। साथ ही उन्हें बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में करियर बनाने का भी मौका मिलेगा। इसी क्रम में एक बार फिर सोनी टीवी पर Indian Idol Season 14 का आगाज होने वाला है।

ये सिंगर करेंगे शो को जज

‘इंडियन आइडल’ के जजों का चयन हर सीजन में बदल जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीजन में विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और कुमार सानू नजर आने वाले हैं। ये तीनों ही जज शो में आने वाले सभी प्रतिभागियों के टेलैंट देखेंगे और सीजन के आखिर में उन्हें प्राइज मनी दी जाती है। बता दें कि इससे पहले सीजन 13 में विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ जज के रुप में नजर आए थे।

हुसैन कुवाजेरवाला करेंगे होस्ट

बता दें कि हुसैन कुवाजेरवाला को ‘इंडियन आइडल’ के 14वें सीजन के होस्ट के रूप में चुना गया है जो कि एक प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन होस्ट हैं।उन्होंने पहले भी विभिन्न टेलीविजन शोजों को भी होस्ट किया है और दर्शकों को अपने टेलैंट से मनोरंजन करते हैं। यह शो आज से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट पर टेलीकास्ट किया जाएगा। दरअसल, ‘इंडियन आइडल’ एक पॉपुलर रियलिटी शो है जिसे भारतीय दर्शकों ने पसंद किया है और इसके साथ ही यह शो सिंगर्स को एक मंच देता है। यह शो संगीत की दुनिया में नए गायकों को मौका देता है।