Sirf Ek Banda Kafi Hai Controversy: मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं जो अपने शानदार फिल्मी प्रोजेक्ट के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके प्रोजेक्ट और एक्टिंग काफी वर्सेटाइल होती है जो दर्शकों का दिल जीत लेती है। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है का ट्रेलर सामने आया है, जिसने आते ही बवाल मचाना शुरू कर दिया है।
वह एक ऐसे वकील का किरदार निभा रहे हैं जो एक स्वयंभू गॉडमैन के खिलाफ केस लड़ने वाला है, जिस पर एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा हुआ है। फिल्म की जानकारी सामने आने के बाद लोगों ने इस पर कयास लगाना शुरू कर दी हैं और यह कहा जा रहा है कि यह आसाराम बापू पर बनाई गई फिल्म है क्योंकि मनोज बाजपेयी के कैरेक्टर का नाम पीसी सोलंकी है, जो आसाराम के खिलाफ केस लड़ने वाले रियल वकील का नाम भी है।
View this post on Instagram
Sirf Ek Banda Kafi Hai पर विवाद शुरू
फिल्म का आसाराम बापू से कनेक्शन होने की बातों की चर्चा है इसके विवाद की वजह बन गया है और आसाराम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भेज दिया गया है। कोर्ट से यह मांग की गई है कि फिल्म के प्रमोशन और रिलीज को रोक दिया जाए। आसाराम के वकीलों का कहना है कि यह आपत्तिजनक फिल्म है और उनके मुवक्किल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी भी कर रही है, जिससे उनके भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं।
View this post on Instagram
रीलीज के बाद सामने आएगा सच
फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर प्रोड्यूसर आसिफ शेख का कहना है कि हमें नोटिस मिला है, हम वकीलों से बात कर तय करेंगे कि अगला कदम क्या होना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमने पीसी सोलंकी पर बायोपिक बनाई है और इसके सारे राइट्स भी लिए हैं। अगर किसी का यह कहना है कि यह उनके ऊपर आधारित फिल्म है तो हम किसी को सोचने से नहीं रोक सकते हैं, जिसे जो मानना है वह मान सकता है। उन्होंने कहा कि जब फिल्म रिलीज हो जाएगी तो इसमें दर्शकों को सिर्फ और सिर्फ सच्चाई देखने को मिलेगी।
View this post on Instagram