बॉलीवुड के कुछ सितारे करण जौहर के साथ काम करने से करते हैं परहेज, कार्तिक आर्यन का नाम भी है शामिल

दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने करण जौहर की काफी आलोचना की थी। आज के आर्टिकल में हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताएंगे, जो उनके साथ काम करने से परहेज करते हैं।

Sanjucta Pandit
Published on -

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता करण जौहर (Karan Johar) आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। इंडस्ट्री की बात करें तो हर किसी का यह सपना होता है कि वह धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) के साथ काम करें, लेकिन फिल्मी दुनिया से जुड़े कुछ ऐसे भी सितारे हैं, जिन्होंने करण जौहर की फिल्मों को रिजेक्ट किया है। तो वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जो मशहूर फ़िल्म निर्माता के साथ काम करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। जिनमें कई बॉलीवुड सेलेबस भी शामिल है।

धर्मा प्रोडक्शन बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण कंपनी में से एक है, जिसे करण जौहर हैंडल करते हैं। फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ वह टॉक शो भी होस्ट करते हैं। उनकी सफल फिल्मों में “कुछ-कुछ होता है”, “कभी खुशी, कभी गम”, “कभी अलविदा ना कहना”, “माय नेम इस खान”, “स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर” जैसी फिल्में शामिल है।

करण जौहर के साथ कुछ सितारे काम करने से करते हैं परहेज

करण जौहर पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का भी आप लगाया गया। दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने करण जौहर की काफी आलोचना की थी।

कंगना रनौत

इस लिस्ट में कंगना रनौत का नाम शामिल है, जो कि अपनी बेबाक बात रखने के लिए जानी जाती हैं। इन दोनों के बीच बिल्कुल भी नहीं जमती दोनों के रिश्ते में काफी खटपट है। हाल ही में इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने यह साफ भी कर दिया कि वह करण जौहर के प्रोजेक्ट में नजर नहीं आएंगे, लेकिन वह अपनी फिल्मों में उन्हें काम जरूर देगी, ताकि बड़े पर्दे पर उनकी छवि थोड़ी अच्छी हो सके।

कार्तिक आर्यन

इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन का नाम भी शामिल है, जो इन दिनों युवाओं के दिलों पर राज करते हैं। उनकी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनकी दमदार एक्टिंग, क्यूटनेस और डांसिंग स्किल लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है। बता दें की एक्टर को करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 में एक रोल ऑफर किया गया था, लेकिन आपसी मतभेद के कारण उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

आमिर खान

केवल इतना ही नहीं, करण जौहर के साथ काम करने में परहेज की लिस्ट में आमिर खान का नाम भी शामिल है, जो कि मिस्टर परफेक्ट नेक्स्ट के नाम से जाने जाते हैं। करियर के दौरान एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दे चुके अभिनेता मशहूर डायरेक्टर करण जौहर के साथ काम नहीं करना चाहते हैं।

कृति सेनन

इस लिस्ट में अभिनेत्री का नाम भी शामिल है। कृति सेनन जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बहुत ही कम समय में बड़ी सफलता हासिल की है, लेकिन वह भी करण जौहर की फिल्म में काम करना पसंद नहीं करती हैं। फिलहाल, इसके पीछे वजह क्या है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News