25 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी Son Of Sardaar 2, अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी मचाएगी धमाल

सन ऑफ सरदार का पहला पार्ट साल 2014 में रिलीज किया गया था। इसमें अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा के अलावा संजय दत्त नजर आए थे, जो कि एक्शन और कॉमेडी से भरपूर थी। जिसे दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया।

Sanjucta Pandit
Published on -

Son of Sardar 2 : बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग और एक्शन थ्रिलर फिल्मों के लिए फेमस है।उनके डायलॉग लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से राज करने वाले एक्टर बहुत ही जल्द सन ऑफ सरदार 2 में भी नजर आने वाले हैं। जिसमें सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

फिल्म की शूटिंग की बात करें, तो यह पिछले साल ही स्कॉटलैंड में शुरू हो चुकी है। इसमें अजय देवगन, मृणाल ठाकुर के अलावा चंकी पांडे, रवि किशन, बिंदु दारा सिंह, नीरू बाजवा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

12 साल बाद होगी रिलीज

सन ऑफ सरदार का पहला पार्ट साल 2014 में रिलीज किया गया था। इसमें अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा के अलावा संजय दत्त नजर आए थे, जो कि एक्शन और कॉमेडी से भरपूर थी। जिसे दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 161 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था। इसके गाने सुपर डुपर हिट रहे थे। इसके लगभग 12 साल बाद पार्ट 2 के रिलीज होने की तारीख सामने आ चुकी है।

डेट अनाउंस

ट्रेड एनालिटिक्स तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने लिखा है, “अजय देवगन सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट हो चुकी है, जो कि सिनेमाघर में 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। यह सन ऑफ सरदार का सीक्वल है, जिसका निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है।”

फैंस एक्साइटेड

फिल्म रिलीज होने की डेट सामने आने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं। हालांकि, वह अभी अजय देवगन की फिल्म आजाद को भी काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं। इस फिल्म में अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने डेब्यू किया है, जो 17 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की जा चुकी है। इसके अलावा, अजय देवगन रेड 2 में नजर आने वाले हैं, जो 1 मई को रिलीज की जाएगी।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News