Sonakshi Sinha अपनी फ़िल्मों से ज़्यादा अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर चर्चा में रहती है। ख़ासकर ज़हीर इक़बाल से शादी के बाद वे लगातार सुर्ख़ीयों में बनी हुई है। सोनाक्षी और ज़हीर की जोड़ी को फ़ैन्स ख़ूब पसंद करते हैं, उनकी रोमांटिक तस्वीरें और एक दूसरे के साथ मस्ती भरे मज़ाक हमेशा वायरल होते रहते हैं।
दोनों की जोड़ी को देखकर फैन्स काफ़ी ख़ुश होते हैं। हाल ही में दोनों यूट्यूब पर लाइव आकर अपने फ़ैन्स के सवालों ये मज़ेदार अंदाज़ में जवाब दिए, जिससे वे फिर से चर्चा में आ गए हैं।

क्या ससुराल में सोनाक्षी को मिलता है बेटी जैसा प्यार?
यूट्यूब लाइव के दौरान एक फ़ैन ने सोनाक्षी सिन्हा से पूछा कि शादी के बाद उन्हें अपने मायके और ससुराल में क्या फ़र्क नज़र आता है। इस पर सोनाक्षी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, कि उन्हें उनके ससुराल में हमेशा बेटी की तरह लाड़-प्यार मिलता है। उन्होंने कहा कि ससुराल वाले उनका इतने अच्छे से ख़याल रखते हैं, जिससे उन्हें कभी यह महसूस ही नहीं होता है कि वे अपने ससुराल में है।
ससुराल में नहीं लगता अजनबीपन: सोनाक्षी
इसके बाद ही सोनाक्षी ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की और बताया कि उन्हें अपने ससुराल में ऐसा महसूस होता है, जैसे की भी शुरुआत से ही इसी घर में रहती है, उन्होंने कभी इस बात का एहसास नहीं होता है कि वे अपने माता-पिता या फिर अपने परिवार को छोड़कर यहाँ पर आयी है। वे कहती है कि मुझे ऐसा महसूस होता है जैसे की मैं बचपन से ही इस परिवार का हिस्सा हूँ।
ससुराल में मिला नया परिवार
सोनाक्षी ने अपने ससुराल वालों की तारीफ़ करते हुए बताया कि वह हमेशा उनकी देखभाल करते हैं। वे कहती है कि मैंने ससुराल में आकर ऐसा महसूस किया है कि सभी लोग हर क़दम पर मेरा ख़याल रखते हैं, यही कारण है कि उन्हें अपने मम्मी-पापा की ज्यादा याद नहीं आती है न ही उन्हें ऐसा महसूस होता है कि उन्हें अपने घर जाना चाहिए। वे कहती है कि मुझे ऐसा लगता है जैसे की मैं इसी घर में पैदा हुई हूँ।
इस बात पर ज़हीर इक़बाल ने मज़ाक में कहा, भगवान का शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ, जिस पर सोनाक्षी ज़ोर से हँस पड़ी। इसके बाद उन्होंने हँसते हुए कहा, अरे यार इमोशंस को समझो। हर बात पर तर्क लगाने की ज़रूरत नहीं होती, ये बस कहने का एक तरीक़ा है। आपको बता दें, उनकी ये मज़ेदार गपशप लोगों को बेहद पसंद आती है।