बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम समय में बड़ी सफलता हासिल करने वाली सोनाक्षी सिन्हा आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इसी बीच आज यानी 23 जून 2025 को एक्ट्रेस और जहीर इकबाल की शादी को 1 साल पूरे हो चुके हैं। दोनों की शादी की फोटोस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों को देखा गया था। सिविल मैरिज हो या फिर ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी, दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे।
सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल उन्होंने अपने घर पर सिविल मैरिज की थी, जहां उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे। वहीं, कपल ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर
इस खास पल को सेलिब्रेट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी मेरे 8 साल के बॉयफ्रेंड और एक साल के हस्बैंड के लिए। भगवान का शुक्र है कि यह वही इंसान है।”
सास-ससुर ने दिया सरप्राइज
सोनाक्षी और जाहिर की वेडिंग एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस के सास-ससुर ने उन्हें सरप्राइज दिया है। जिसकी तस्वीर भी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें कोच पर जाहिर बैठे हुए हैं। इसके कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा, “दुनिया में सबसे अच्छे ससुराल वाले, पहले मुझे यह इंसान दिया और फिर इतना सारा प्यार।”
इस फिल्म में आएंगी नजर
बता दें कि दोनों की शादी उस समय काफी चर्चा में थी। वहीं, सुबह से ही फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस अब भाई कुश सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘निकिता राय’ में नजर आने वाली हैं, जो कि एक हॉरर जॉनर की फिल्म है, जो कि बड़े पर्दे पर 27 जून को रिलीज होने वाली है। लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी करने पर एक्ट्रेस के फैंस काफी खुश है। अब देखना यह होगा कि फिल्म रिलीज होने के बाद कितना धमाल मचा पाती है।